हरियाणा

‘SRK ग्रुप टूट गया’…चौंके अनिल विज, किरण चौधरी के भाजपा में आने पर बोले मुझे खबर नहीं

हरियाणा के पूर्व मंत्री अनिल विज ने किरण चौधरी के भाजपा ज्वाइन करने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "इसका मतलब है एसआरके ग्रुप टूट गया। यह बहुत अच्छी बात है। अगर वह भाजपा में आ गई हैं तो और भी अच्छी बात है"।

हरियाणा के पूर्व मंत्री अनिल विज ने किरण चौधरी के भाजपा ज्वाइन करने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “इसका मतलब है एसआरके ग्रुप टूट गया। यह बहुत अच्छी बात है। अगर वह भाजपा में आ गई हैं तो और भी अच्छी बात है”।

गौरतलब है कि किरण चौधरी के इस्तीफे की खबर सुनकर अनिल विज ने हैरानगी जताई। विज ने हैरानी भरे अंदाज में कहा कि किरण चौधरी ने कांग्रेस छोड़ दी? हरियाणा में मची सियासी हलचल के बीच कांग्रेस की सीनियर लीडर एवं विधायक किरण चौधरी ने बेटी श्रुति चौधरी के साथ कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह दिया है।

हाल ही में राहुल गांधी ने ईवीएम को ब्लैक बॉक्स करार दिया है। इस पर भी अनिल विज ने तीखी प्रतिक्रिया दी और राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि इनके दिमाग का दिवाला निकल चुका है। विज ने कहा कि जहां ये चुनाव जीत जाते हैं, वहां ईवीएम की बात नहीं करते। जहां हार जाते हैं तो ईवीएम की बात करते हैं। विज ने कहा कि अगर हम ईवीएम टेंपर कर पाते तो हम 400 पार होते।

Related Articles

Back to top button