हरियाणा

पलवल में नाबालिग का धर्म परिवर्तन मामला: पुलिस ने दूसरा किशोर भी किया गिरफ्तार

पलवल  : नाबालिग का मस्जिद में धर्म परिवर्तन करने का दबाब बनाने व छेड़छाड़ मामले में पुलिस ने दूसरे किशोर आरोपी को भी हिरासत में लिया है। मामले में अब तक पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी मौलवी को गिरफ्तार और दो किशोर आरोपी हिरासत में लिए जा चुके हैं। पुलिस का कहना है कि मामले से जुड़े किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

मामले को लेकर डीएसपी नरेंद्र खटाना के मुताबिक सदर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने दी शिकायत में कहा है कि 25 सितंबर को शाम करीब 6 बजे वह घर पहुंचा तो उसकी 15-16 वर्षीय नाबालिग बेटी घर पर नहीं थी, जिसको वह, उसकी पत्नी और एक अन्य खोजने के लिए गांव में निकले तो बड़ी मस्जिद से उसकी बेटी के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। बेटी की आवाज सुनकर वे जब मस्जिद के अंदर गए तो देखा कि मस्जिद मौलवी व एक अन्य व्यक्ति दोनों लड़की से झगड़ा कर रहे थे। उस समय वहां पर 4 अन्य नामजद और दो महिलाएं योजनाबद तरीके से अपने हाथों में कुरान लेकर धर्म परिवर्तन कर रही थी।

उन्होंने अंदर जाकर बच्ची को उनके चंगुल से छुडाकर शोर मचाया। उन्हें देखकर लड़की रोई और बताया कि मौलवी ने उसके हाथ से कलावा काट दिया और उसके माथे से तिलक को मिटा दिया है। इसके बाद इन्होंने उसपर नवाज पढ़ने और धर्म परिवर्तन करने का दबाब बनाते हुए मौलवी ने उसके साथ बदतमीजी की और  छेड़छाड़ की है। जब वे मस्जिद से बाहर निकले तो इनके पक्ष के अन्य लोगों ने उनका रास्ता रोक लिया, जिन्होंने हाथ में लाठी, डंडा ले रखे थे, उन्हें धमकी दी कि मामले को ज्यादा बढ़ाया तो तुम्हें जान से खत्म कर देंगे।

डीएसपी सदर नरेंद्र खटाना ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पलवल वरुण सिंगला के कुशल निर्देशन में तुरंत प्रभाव से इस संबंध में नाबालिग के पिता की शिकायत पर मौलवी, 2 महिलाएं सहित सभी नामजद 8 के खिलाफ विभिन्न सभी सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया तथा त्वरित कार्यवाही कर मुख्य आरोपी मौलवी को गिरफ्तार और एक किशोर आरोपी अभिरक्षा में-लिया गया था, जिसमें मुख्य आरोपी मौलवी को जेल भेजा जा चुका है तथा किशोर अपराधी को बाल सुधार गृह बंद कराया जा चुका है।

फरार आरोपियों की होगी जल्द गिरफ्तारीः डीएसपी

डीएसपी ने बताया कि इस मामले से जुड़े दूसरे किशोर आरोपी को भी अभिरक्षा में लेकर बाल सुधार गृह बंद कराया गया है। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि पुलिस मामले में गहराई से जांच कर रही है, मामले से जुड़े किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम दबिश दे रही है। जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button