ये पांच अभिनेता, जो दौलत में भी अपनी पत्नियों के आगे हैं पीछे

फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर माना जाता है कि हीरो सबसे ज्यादा कमाई करता है, लेकिन कुछ स्टार कपल्स ऐसे भी हैं जिनमें पत्नियां अपने पतियों से कहीं ज्यादा अमीर और सक्सेसफुल हैं.
इस मामले में कई बड़े एक्टर्स का नाम सामने आता है, जो दौलत के मामले में अपनी पत्नियों के सामने फीके पड़ जाते हैं. हालांकि, वो भी एक्टर्स की टॉप लिस्ट में शामिल हैं.
रणबीर कपूर का नाम बॉलीवुड के सबसे अमीर परिवारों में आता है, लेकिन आलिया भट्ट ने अपनी मेहनत से खुद की एक अलग पहचान और दौलत बनाई है. एक्ट्रेस का नाम बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेस में शामिल है.
अभिषेक बच्चन एक सक्सेसफुल एक्टर हैं, लेकिन ऐश्वर्या राय बच्चन की पॉपुलैरिटी और नेटवर्थ दोनों उनसे ज्यादा हैं. ऐश्वर्या न सिर्फ भारत में बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी एक जानी-मानी एक्ट्रेस और ब्रांड एंबेसडर हैं.
विकी कौशल भले ही इंडस्ट्री के टैलेंटेड एक्टर्स में गिने जाते हैं, लेकिन कैटरीना कैफ की कमाई के आगे उनका आंकड़ा बहुत छोटा है. कैटरीना की कमाई और ब्रांड वैल्यू अभी भी उनसे कई गुना ज्यादा है.
रणवीर सिंह की एनर्जी और परफॉर्मेंस के लोग दीवाने हैं, लेकिन उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण की कमाई रणवीर से कहीं ज्यादा है. दीपिका बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं, और कई बड़े ग्लोबल ब्रांड्स की फेस भी हैं.
हॉलीवुड और बॉलीवुड दोनों में अपनी पहचान बना चुकीं प्रियंका चोपड़ा, अपने पति निक जोनस से भी ज्यादा अमीर हैं. प्रियंका फिल्मों के अलावा कई इंटरनेशनल ब्रांड्स की एंबेसडर हैं, साथ ही उनके पास खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है.




