बिहार बीजेपी का आरोप: तेजस्वी की जनसभा में पीएम की मां के खिलाफ अपशब्द, वीडियो किया साझा

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हर दिन सियासी माहौल गरमा रहा है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आरोप लगाया है कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की यात्रा के दौरान शनिवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली दी गई. वहीं बीजेपी के आईटी और सोशल मीडिया सेल के मुखिया अमित मालवीय, बीजेपी विधायक लखेंद्र पासवान समेत बीजेपी के कई नेताओं ने एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि महुआ विधानसभा में आरजेडी की जनसभा में पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया.
बता दें कि तेजस्वी यादव बिहार अधिकार यात्रा के तहत वैशाली पहुंचे थे. बीजेपी का आरोप है कि यहां तेजस्वी यादव की सभा में पीएम मोदी की मां के लिए भीड़ से अपशब्द कहे गए. इस दौरान मंच पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ महुआ के विधायक डॉ मुकेश रौशन भी मौजूद थे.
महुआ के गांधी मैदान में तेजस्वी यादव की जनसभा
दरअसल बिहार अधिकार यात्रा के तहत नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वैशाली जिले के पातेपुर में पहले जनसभा को संबोधित किया. उसके बाद उनकी यात्रा महुआ विधानसभा में पहुंची. इस दौरान महुआ के गांधी मैदान में जनसभा का आयोजित किया गया, जहां तेजस्वी यादव देर शाम लोगों को संबोधित करने पहुंचे.
जनसभा में पीएम मोदी को दी गाली
महुआ के जनसभा के दौरान पीएम मोदी को गाली दी गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में तेजस्वी यादव भी मंच पर नजर आ रहे हैं, इसी बीच जनसभा में शामिल भीड़ से किसी ने पीएम मोदी को गाली दी और उनकी दिवंगत मां को अपशब्द कहे. इस दौरान मंच से तेजस्वी यादव बोल रहे थे और उनके साथ महुआ से आरजेडी विधायक मुकेश रौशन समेत अन्य नेता कार्यकर्ता भी खड़े थे.




