एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

हरियाणा की खापों ने हर्ष फायरिंग पर लगाया बैन, कहा- शादी में हथियार लाने पर होगी कार्रवाई

राज्य आए दिन शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के कारण घटनाएं सामने आती रहती हैं। इसी के चलते हरियाणा की खापों ने हर्ष फायरिंग पर बड़ा फैसला लिया है। चरखी दादरी में हरियाणा की खाप ने शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने पर पूरी तरह बैन लगा दिया है, अगर कोई व्यक्ति किसी समारोह में कोई हथियार लेकर आएगा तो उस पर खाप जुर्माना लगाएंगी और पुलिस को सूचित करेगी।

इस मामले पर चरखी दादरी की सर्वजातीय खाप अठगामा घसौला और सर्वजातीय खाप फोगाट महापंचायत ने शादियों में हर्ष फायरिंग पर रोकने लगाने का एलान किया है। बीते दिन घसौला गांव के पंचायत भवन में प्रधान रणबीर घसौला ने कहा कि आए दिन हर्ष फायरिंग की घटनाएं सामने आ रही है। पिछले कुछ दिनों में पानीपत, जींद और चरखी दादरी में ऐसे घटनाएं हुई हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों चरखी दादरी में 14 वर्षीय किशोरी की जान चली गई थी।

प्रधान ने कहा कि हर्ष फायरिंग करना खतरे से खाली नहीं है। ऐसे में हर्ष फायरिंग को रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। फिर भी अगर कोई व्यक्ति हर्ष फायरिंग करता है तो उसके खिलाफ खाप जुर्माना और बहिष्कार तक का फैसला लिया जाएगा। इसके अलावा पुलिस को भी सूचित करेगी।

बता दें बीते दिन चरखी दादरी में हरियाणा खाप की बैठक हुई थी। इस बैठक की अध्यक्षता खाप फोगाट के नवनियुक्त प्रधान ने की थी। इस बैठक में महापंचायत में दर्जनों खाप सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button