स्वर्ण पदक विजेता मुक्केबाज नूपुर व पूजा बोहरा का किया स्वागत

भिवानी, (ब्यूरो): नोएडा में चल रही 8वीं नेशनल महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कैप्टन हवा सिंह बॉक्सिंग अकादमी की अंतरराष्ट्रीय महिला मुक्केबाज नूपुर का 80 से अधिक किलोग्राम भार वर्ग में तथा पूजा बोहरा का 80 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीत कर भिवानी में पहुंचने पर अकादमी के खिलाडिय़ों, खेल प्रेमियों व शहर के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा फूलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। अकादमी महासचिव प्रीतम दलाल ने बताया कि दोनों विजेता खिलाडिय़ों ने अपनी जीत का श्रेय भीम अवार्डी कोच संजय श्योराण को दिया है। उन्होंने बताया कि पूजा बोहरा ऑलंपियन व नूपुर एशियन बॉक्सर है। अब ये दोनों खिलाड़ी सितंबर में आयोजित होने वाली वल्र्ड चैंपियनशिप के लिए तैयारियां करेंगी। अकादमी अध्यक्ष डा. एलबी गुप्ता, कैप्टन बनी सिंह, सज्जन श्योराण, धर्मराज सिंह, राजेश धायल व विकास पटवारी आदि ने खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि ये दोनों महिला मुक्केबाज होनहार एवं अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज जो जिले का नाम पूवे विश्व में रोशन कर रही हैं हमें इन पर गर्व है।