हरियाणा

चौटाला को मिली धमकी ने कानून व्यवस्था पर फिर किए सवाल खड़े : घणघस

भिवानी, (ब्यूरो): इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी रोष है। इस घटना को लेकर इनेलो युवा जिला अध्यक्ष संदीप घणघस ने हरियाणा सरकार पर तीखा हमला बोला है। घणघस ने कहा कि प्रदेश में लगातार बढ़ रहा अपराध का ग्राफ सरकार की विफलता का सीधा परिणाम है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह से नाकाम रही है, जिसका खामियाजा आम जनता के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों को भी भुगतना पड़ रहा है। संदीप घणघस ने मांग की है कि सरकार अपराधियों पर तुरंत नकेल कसे और अभय सिंह चौटाला को धमकी देने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे।
फोटो संख्या 18 बीडब्ल्यूएन 5
संदीप घणघस।

Related Articles

Back to top button