उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद: हाई स्पीड एंबुलेंस ने स्कूटी को मारी टक्कर, 2 कांवड़ियों की मौत, तीन घायल

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में दो कांवड़ियों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि कावड़ मार्ग पर चलते समय कई और लोगों को भी मामूली चोटें आई हैं. इस समय शिव भक्त हरिद्वार से कावड़ में जल भरकर हरिद्वार की तरफ से मेरठ मार्ग होते हुए आगे बढ़ रहे हैं.

इसी बीच शनिवार की देर रात दिल्ली मेरठ मार्ग के मोदीनगर थाना क्षेत्र के गांव खदरा के पास एक तेज रफ्तार एंबुलेंस ने स्कूटी सवार दो लोगों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को मोदीनगर और मेरठ के सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है.

मृतकों की अभी नहीं हुई पहचान

वहीं जिन लोगों की इस हादसे में मौत हुई है. उनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है मृतक स्कूटी से हरिद्वार की ओर जा रहे थे. तभी रात के लगभग 12:00 बजे के आसपास कद्राबाद गांव के सामने एक तेज रफ्तार एंबुलेंस से स्कूटी को टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों स्कूटी सवार की मौत हो गई. हादसा जिस एंबुलेंस से हुआ. वह भाजपा की मोदीनगर विधायक मंजू शिवाजी के पति देवेंद्र सिवाच के अस्पताल की है.

तेज रफ्तार से आ रही थी एंबुलेंस

बताया जा रहा है कि एंबुलेंस काफी तेज रफ्तार में थी. रोड पर गाड़ियों को दो हिस्सों में बांटकर दोनों तरफ यातायात धीरे-धीरे चलाया जा रहा था. इसी बीच तेज रफ्तार से एंबुलेंस आई और स्कूटी को टक्कर मार दी. इसमें स्कूटी सवार दो कांवड़ियों की मौत हो गई. इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए. तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

Related Articles

Back to top button