अब X पर पहचानें असली–नकली अकाउंट: एलन मस्क का नया फीचर खोलेगा पूरी पोल

Elon Musk ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है जिसका नाम है About This Account. इस नए टूल को रोलआउट करने के पीछे कंपनी का मकसद यूजर्स को उस अकाउंट के बारे में जानकारी देना है जिसके साथ वह इंटरैक्ट कर रहे हैं. ये नया टूल इस बात की भी जानकारी देगा कि अकाउंट किस देश या फिर रीजन से जुड़ा हुआ है, कितनी बार यूजरनेम को बदला गया है, अकाउंट की ऑरिजनल डेट यानी अकाउंट कब बनाया गया और ऐप को पहली बार कहां से डाउनलोड किया गया?
X में जुड़े इस नए अपडेट को X के प्रोडक्ट हेड Nikita Bier ने कंफर्म किया है, उन्होंने बताया कि यह फीचर कुछ ही घंटों में दुनिया भर में लाइव हो जाएगा. आइए जानते हैं कि इस फीचर को किस तरह से इस्तेमाल करना है?
ऐसे मिलेगी आपको जानकारी
Nikita Bier के मुताबिक, यूज़र्स किसी भी प्रोफाइल पर साइन-अप डेट पर टैप कर जानकारी देख पाएंगे. उन्होंने इस लॉन्च को प्लेटफॉर्म की इंटीग्रिटी को बचाने की दिशा में एक जरूरी कदम बताया है.
X New Feature का मकसद
इस नए फीचर को लाने का मकसद प्लेटफॉर्म पर बॉट एक्टिविटी और फेक एंगेजमेंट पर रोक लगाना है. इस नए फीचर के आने के बाद अब जब अकाउंट का ओरिजिन, रीजन और जॉइन डेट साफ दिखाई देगी तो यूजर्स को इस बात का पता लगाने में आसानी होगी कि अकाउंट भरोसे लायक है या नहीं? इसका मतलब आपको ये पता चल जाएगा कि अकाउंट वाकई में असली है या फिर नहीं.
निकिता बियर ने नए फीचर की जानकारी देते हुए ये भी बताया कि जिन देशों में ऑनलाइन स्पीच पर कानूनी या व्यक्तिगत खतरे हो सकते हैं, वहां यूजर्स रीजन की जानकारी को लिमिट यानी सीमित कर पाएंगे. इसके लिए प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के लिए कुछ नए प्राइवेसी कंट्रोल्स को भी शामिल किया गया है.




