नशा व्यक्ति को आत्मनियंत्रण से दूर करता है: यादव
राजकीय महिला कॉलेज में नशा मुक्ति पर जागरूकता शिविर आयोजित
नारनौल (ब्यूरो): जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष नरेन्द्र सूरा के निर्देशानुसार और सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नीलम कुमारी के मार्गदर्शन में आज राजकीय महिला कॉलेज नारनौल में नशे से जंग, महेन्द्रगढ़ के संग अभियान के तहत नालसा (डॉन) योजना 2025 एवं नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग की भजन मंडली ने प्रेरक भजनों के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों, परिवार व समाज पर पडऩे वाले प्रभाव तथा नशा मुक्ति के संदेश को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया। मंडली ने उपस्थित छात्राओं को सकारात्मक जीवन शैली अपनाने और समाज में नशा मुक्त वातावरण बनाए रखने का आह्वान किया।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पैनल अधिवक्ता गिरी बाला यादव ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का विद्यार्थी कल का भविष्य हैं। यह अभियान नशा मुक्त भारत अभियान का हिस्सा है जिसका लक्ष्य नशे के खिलाफ लड़ाई लडऩी है। पुलिस विभाग से पीएसआई मनीषा ने कहा कि हरियाणा सरकार पूरे प्रदेश में बाल विवाह उन्मूलन को उच्च प्राथमिकता देते हुए निरंतर जागरूकता कार्यक्रम चला रही हैं । साथ ही उन्होंने बाल विवाह ना करने की शपथ दिलाई और छात्राओं को जागरूक किया। इस अवसर पर लीगल लिटरेसी सेल इंचार्ज डॉ मनमीत कौर, डॉ ममता शर्मा, डॉ पूनम, डॉ गीता यादव, पीएलवी अशोक और छात्राएं मौजूद रही।




