राष्ट्रीय

TO-LET’ बोर्ड देखकर आए अपराधी, रेंट के बहाने अंजाम दी लूट की वारदात

आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले से लूट की एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां किराए पर मकान लेने गए बदमाशों ने मालकिन की आंखों में पेपर स्प्रे छिड़ककर लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाश मौके से सोने के गहने और कुछ रुपए लूटकर फरार हो गया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आरोपियों की पहचान कर रही है.

पुलिस के अनुसार, काकीनाडा जिले के जग्गम्पेट के श्रीरामा नगर कॉलोनी स्थित पैडिपल्ली सुब्बालक्ष्मी के घर में तीन आदमी बाइक पर सवार होकर आए. उन्होंने महिला से कमरा किराए पर लेने की बात कही. इसके बाद घर की मालकिन ने ताला खोलकर उन्हें कमरा दिखाया. इसी बीच, उन लोगों ने अपनी जेब से पेपर स्प्रे निकालकर मालकिन की आंखों में छिड़क दिया. आंखों में जलन होने पर मालकिन चीख उठीं.

घर में घुसकर महिला से लूट

लूट के इरादे से पहुंचे बदमाशों ने पहले तो मालकिन को जमीन पर पटक दिया और फिर पहनी हुई गोल्ड की ज्वेलरी और घर में रखा सोना लेकर फरार हो गए. इस दौरान उन्होंने पीड़िता को एक कमरे में बंद कर दिया था. स्थानीय लोगों की मदद से घर से बाहर निकली मालकिन ने तुरंत पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि बाइक पर सवार तीन लोगों ने उनके गले से हार और काले मोती तथा कुछ पैसे लूटकर फरार हो गए.

खंगाले जा रहे CCTV फुटेज

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. महिला के घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. साथ ही उनके पास से लूट का सामान भी बरामद किया जाएगा. महिला के साथ घर में घुसकर हुई लूट से इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोग पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठा रहे हैं.

Related Articles

Back to top button