“एशिया कप ट्रॉफी आप रखो, लेकिन जवाब हमारा…” भारतीय खिलाड़ी ने मोहसिन नकवी को दिया करारा जवाब

एशिया कप 2025 के ट्रॉफी का विवाद अभी तक थमा नहीं है. एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने टीम इंडिया को अभी तक ट्रॉफी सौंपी नहीं है. इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कड़ा कदम उठाया है. इस बीच भारतीय टीम के स्टार स्पिनर ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए मोहसिन नकवी पर जमकर निशाना साधा है. वरुण चक्रवर्ती ने कहा आप एशिया कप ट्रॉफी रख सकते हैं, लेकिन हम अब भी चैंपियन हैं.
वरुण चक्रवर्ती ने क्या कहा?
एशिया कप में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने गौरव कपूर द्वारा आयोजित ‘ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस’ कार्यक्रम में कहा कि वो केवल ट्रॉफी अपने पास रख सकते हैं, लेकिन भारत से चैंपियन का तमगा नहीं छीन सकते हैं. उन्होंने कहा, “मुझे पता था कि हम सभी मैच जीतेंगे. हम दुनिया की नंबर एक टीम हैं. वो कप रख सकते हैं, लेकिन हम चैंपियन हैं”.
एशिया कप के दौरान क्या हुआ था?
ये विवाद तब शुरू हुआ जब भारत ने एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया था. इसके बाद टीम इंडिया ने ACC के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद नाराज होकर मोहसिन नकवी अपने साथ ट्रॉफी लेकर चले गए. इसके बाद नकवी ने ये कहकर आग में घी डाल दिया कि भारत “अगर चाहे तो” ACC कार्यालय से ट्रॉफी ले सकता है.
कॉफी कप के साथ सोए थे वरुण चक्रवर्ती
इस पल को याद करते हुए, चक्रवर्ती ने किस्सा साझा किया, जिसमें वे जीत के बाद एक कॉफी कप के पास सोते हुए दिखाई दे रहे थे. वरुण ने बताया, “मैंने सब कुछ प्लान कर लिया था. मुझे पता था कि हम जीतेंगे. इसलिए मैंने सोचा कि ट्रॉफी के साथ सोते हुए अपनी एक तस्वीर पोस्ट करूं, लेकिन मैच के बाद, मेरे बगल में कुछ नहीं था. बस एक कॉफी का कप था, तो मैंने उसे ले लिया”.
एशिया कप में वरुण छह मैचों में 20.42 की औसत से सात विकेट लेकर भारत के खिताबी अभियान में अहम भूमिका निभाई थी.




