एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

बहादुरगढ़ में पशुबाड़े में लगी आग, जिंदा जली दो गाय

बहादुरगढ़ : बहादुरगढ़ के गांव मेहंदीपुर डाबोदा में बीती देर रात को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक पशुबाड़े में आग लगने से 2 गाय जिंदा जल गए। एक वेगनआर कार, कूलर सहित मकान का अन्य सामान भी खाक हो गया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।

दरअसल मेहंदीपुर डाबोदा के निवासी सुरेंद्र का मकान से कुछ दूरी पर प्लॉट है। इस प्लॉट में उसने पशुबाड़ा बना रखा है और यहीं पर अपनी गाड़ी खड़ी करता है। रविवार की रात को यहां गोवंश को चारा-पानी डालने के बाद सुरेंद्र का परिवार अपने घर चला गया। पीछे से प्लॉट बंद था। रात करीब एक बजे अचानक यहां आग सुलग गई। आग पशुओं के छप्पर/शेड तक जा पहुंची और तेजी से भड़क गई। किसी पड़ोसी की नजर गई तो सुरेंद्र के परिवार को सूचना दी गई। सूचना पाकर वे मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए लेकिन कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई। जब तक दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचती काफी देर हो चुकी थी। आग बुझी तो सही लेकिन दो गाय जिंदा जल चुकी थी, जबकि अंदर खड़ी वैगनआर गाड़ी, कूलर व इन्वर्टर आदि सामान भी जल गया।

Related Articles

Back to top button