टेक्नोलॉजी

स्मार्टनेस! वियतनाम से लिया Apple MacBook, छुट्टी मनाईं और बचाए 36500 रुपए, कैसे?

Apple MacBook Pro पसंद है लेकिन ढेर सारे पैसे भी बचाना चाहते हैं? तो भारत में तो ये मुमकिन नहीं, लेकिन वियतनाम में शॉपिंग करने पर आप जरूर इस फ्लैगशिप लैपटॉप की खरीदी पर हजारों की बचत कर सकते हैं. भारत में रहने वाले एक शख्स ने स्मार्ट खरीदारी का हुनर दिखाते हुए 36 हजार 500 रुपए की सेविंग की है, एपल अपने ज्यादा महंगे प्रो मॉडल्स पर ऐसे ऑफर नहीं देता है कि खरीदारी पर इतने पैसे बचाए जा सकें.

एक भारतीय रेडिट यूजर ने बताया कि कैसे भारत में बिकने वाले मैकबुक प्रो को वियतनाम से सस्ते में खरीदा जा सकता है, इस व्यक्ति ने सारी डिटेल्स को शेयर कर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इस व्यक्ति ने Hanoi की यात्रा विशेष रूप से इसलिए की ताकि वह भारतीय बाजार में एपल प्रोडक्ट पर लगने वाले भारी आयात शुल्क, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) और प्रीमियम कीमतों से बच सके. वियतनामी राजधानी के लिए सबसे किफायती राउंड-ट्रिप फ्लाइट बुक की और मनचाही मैकबुक डील ढूंढ़ने के लिए 15 से ज्यादा स्टोर्स को विजिट किया.

कैसे हुई बचत? समझें

इस शख्स ने लोगों को सलाह दी कि वे बचत बढ़ाने के लिए वैट रिफंड के दस्तावेजों के बारे में अच्छी तरह से पूछताछ करें, इस तरीके से एक्स्ट्रा बचत की जा सकती है. भारतीय बाजार में मैकबुक प्रो का 24 जीबी रैम वेरिएंट खरीदने के लिए 1 लाख 85 हजार रुपए खर्च करने पड़ते हैं लेकिन वहीं वियतनाम में इस शख्स को वैट रिफंड के बाद मैकबुक केवल 1 लाख 48 हजार 500 रुपए में मिल गया. इसका मतलब भारतीय मॉडल की तुलना में मैकबुक प्रो को वियतनाम से खरीदने पर 36,500 रुपए की सेविंग हुई.

इस शख्स ने ट्रेवल की पूरी जानकारी दी जैसे कि 11 दिनों में रहने का खर्च, मैकबुक की खरीदारी (टैक्स रिफंड के बाद) और फ्लाइट का खर्च सभी मिलाकर भी 1,97,000 रुपए खर्च हुए. मैकबुक (1,48,500 रुपए) और टोटल खर्च (1,97,000 रुपए), इस हिसाब से देखा जाए तो वेकेशन की लागत 48000 रुपए रही. बेशक इस शख्स को कुल खर्च के बाद लैपटॉप इंडिया से महंगा पड़ा लेकिन देखा जाए तो भारतीय मॉडल की कीमत से केवल 12 हजार रुपए ज्यादा में ये शख्स विदेश का 11 दिन का ट्रिप कर आया.

Related Articles

Back to top button