अयोध्या: दुबई से लौटकर पति ने रचाई दूसरी शादी, दर-दर भटक रही रुखसाना; CM योगी से मांगा राम जैसा न्याय

रामनगरी अयोध्या की रुखसाना को राम जैसे न्याय की दरकार है. पति की बेरुखी से परेशान रुखसाना ने सीएम योगी से गुहार की है. कहा कि राम नगरी में तो कम से कम उसे राम जैसा न्याय मिलना ही चाहिए. रुखसाना ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में भी शिकायत दी है. बताया कि उसका पति कमाने के लिए सात समंदर पार गया था, लेकिन वापस लौटते ही उसने दूसरी शादी रचा ली है. जानकारी मिलने पर अपने ससुराल भी गई, लेकिन उसे वहां से भगा दिया गया.
इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही रुखसाना ने बताया कि उसका निकाह 10 साल पहले गोंडा के नवाबगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले नासिर के साथ हुआ था. उस समय उसका पति नासिर बेरोजगार था. ऐसे में रुखसाना के पिता ने दुकान खुलवा दिया. शुरूआती दिन तो रुखसाना के लिए अच्छे रहे. पति और सास ससुर ने खूब प्यार दिया. कुछ दिनों बाद नासिर ने दुकान को बेच दिया और ज्यादा पैसा कमाने के लिए दुबई चला गया.
मायके में पति का इंतजार करती रह गई रुखसाना
इस बात को एक दशक हो गया और रुखसाना की कोख सूनी ही रह गई. लगातार समय गुजरते देखकर उसके ससुराल वालों ने ताने देने शुरू कर दिए. यहां तक कि पति ने भी उससे बातचीत बंद कर दी. परेशान होकर रुखसाना अपने मायके चली आई. इसी बीच खबर आई कि उसका पति विदेश से लौट आया है और उसने दूसरी शादी भी कर ली है. इस खबर से रुखसाना के पैरों तले ज़मीन खिसक गई.
सीएम योगी से लगाई न्याय की गुहार
ढाई साल तक मायके में रहकर पति का इंतजार करने के बाद रुखसाना अपने ससुराल पहुंची तो उसे घर में भी घुसने नहीं दिया गया. आखिर में उसने 112 पर कॉल कर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. अयोध्या से लेकर गोंडा तक के अधिकारियों की चौखट पर इंसाफ की मांग कर रही रुखसाना ने अब सीएम योगी से न्याय की गुहार की है. कहा कि वह रामनगरी की रहने वाली है और उसे राम जैसा ही न्याय चाहिए. रुखसाना ने कहा कि उसपर हुए अन्याय का हिसाब होना चाहिए. इसके लिए उसके पति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे उसका हक और सम्मान वापस मिलना चाहिए.