महंत सजन गिरी की पुण्यतिथि पर सत्संग व भंडारा आयोजित

भिवानी, (ब्यूरो): जय बाबा भईया डेरा में श्रीश्री 1008 महंत सजन गिरी धारेडूवाले की 9वीं पुण्यतिथि भादप्रद तीज पर सत्संग व भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु व भक्तजनों ने भाग लिया। सत्संग व भंडारे का शुभारंभ डेरे के संचालक महंत ईश्वर गिरी महाराज ने बताया कि हर वर्ष भादप्रद तीज पर सत्संग व भंडारे का आयोजन किया जाता है। जो भी भक्त सच्चे मन से बाबा को याद करता है उसकी हर मनोकामनापूर्ण होती है। सत्संग व भंडारे में बाबा सन्नी गिरी, मूरली गिरी, भागा गिरी, ढोबी गिरी, पाली गिरी विशेष रूप से उपस्थित रहे। जींद से सुचा, चांग से महेन्द्र, दिनोद से सुबे सिंह, भिवानी से बिजेन्द्र व राधेश्याम ने अपने मधुर भजनों से बाबा की महिमा का गुणगान किया। इस अवसर पर ठेकेदार ओमप्रकाश सभ्रवाल, अजमेर तालु, रिंकु, महेन्द्र धनाना, रामोतार, नरेन्द्र, रामेश्वर, रमेश, रामचन्द्र, विवेक सभ्रवाल, शमशेर सभ्रवाल आदि उपस्थित रहे।