देश हमें सब कुछ देता , हम भी तो कुछ देना सीखें: गोपाल तंवर

भिवानी, (ब्यूरो): बच्चों में सेवा, सुरक्षा, संस्कार और अपने धर्म के प्रति जागरूकता को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने विकास उच्च विद्यालय राजगढ़ में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस अभियान के दौरन विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री गोपाल तंवर ने बताया कि को बताया कि देश हमें देता सब कुछ , हम भी तो कुछ देना सीखे । औरों का हित हो जिसमें , हम कुछ ऐसा करना सीखे। उन्होंने बताया कि आप घर में रहकर देश के लिए किस प्रकार से कार्य कर सकते हैं, पानी का संरक्षण करके, बिजली बचा के ,अपने आसपास सफाई अभियान चलाकर और पर्यावरण के लिए पौधे लगाकर आप समाज के लिए कार्य कर सकते हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों के साथ शपथ ली कि सभी अपने माता-पिता ,गुरुजनों व बड़ों का आदर करेंगे और प्रतिदिन मंदिर में जाएंगे और नशे से दूर रहेंगे, पौधे लगाकर पर्यावरण में योगदान देंगे, और विश्व हिंदू परिषद द्वारा स्कूलों में रामायण प्रतियोगिता करवाई जाएगी तो सभी विद्यार्थियों से निवेदन किया कि इसमें भागजरूर ले। प्रधानाचार्य हरिराम स्वामी ने बताया कि विकास उच्च विद्यालय , के बच्चे हमेशा जिले में कोई भी प्रतियोगिता हो उसमें प्रथम आते हैं विद्यालय के छात्र आदित्य द्वारा 100 फीसदी माक्र्स प्राप्त किए हैं और बच्चों को शिक्षा के साथ सनातन धर्म और संस्कार की शिक्षा दी जाती, बच्चों से सनातन को लेकर प्रश्न कि जिनके बच्चों ने बहुत ही प्रेम से जवाब दिया। स्कूल में शिक्षा के साथ-साथ सनातन के लिए कार्य करने के लिए प्रधानाचार्य हरिराम स्वामी और स्कूल स्टाफ का आभार जताया।