उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें
रुड़की में मनाया गया होली का पर्व
रुड़की: रुड़की शहर में होली का पर्व मनाया गया पंडित भास्कर चंद्र पाठक ने बताया कि होली का पर्व हिंदू धर्म के लिए भाईचारा और यह पर्व रंगों का त्यौहार है पौराणिक कथा के अनुसार पंडित जी ने बताया कि होलिका ने प्रहलाद को मारने के लिये अपनी गोद में बैठ कर होलिका में दहन करना चाहा लेकिन होलिका जल गई लेकिन विष्णु भक्त प्रहलाद बच गए इसलिए इस पर्व को इस रूप में भी मनाया जाता है