संचालित विभिन्न एकेडमियों के संचालकों में लगी है प्रचार-प्रसार की होड
प्रचार-प्रसार की आड़ में हाल्फ पैंट से किया जा रहा है दीवारों को गंदा: हिम्मत जावला
बहल , (अजीत सिंगल): कस्बे में संचालित विभिन्न एकेडमियों के प्रशिक्षुओं द्वारा सरेआम हाल्फ पैंट आदि पहनकर बाजारों व गलियों व चौक चौराहों पर भद्दा प्रदर्शन होता है पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजय कुमार को अवगत कराया गया तथा इस्को लेकर एकेडमी संचालकों को नोटिस जारी करने की मांग की गई है। युवा छात्र नेता हिम्मत जावला ने थाना प्रभारी को लम्बे समय से कुछ निजी एकेडमी जो गांव में खुली हुई है। उनके बच्चे सुबह शाम बहल के खेल ग्राउंड में अभ्यास के लिए गांव की गलियों से गुजरते हैं। वह बच्चे हाफ निक्कर में गलियों से निकलते हैं जो अशोभनिय है। हिम्मत जावला ने कहा कि नवरात्रि का समय है। सुबह शाम गांव की माता बहनों मंदिरों के लिए जाती है।सामाज के हिसाब से देखा जाए तो यह गलत है। वहीं हिम्मत जावला ने कहा कि थाना प्रभारी संजय कुमार ने कहा कि इस मामले में वह जल्द ही एकेडमी संचालकों को नोटिस जारी कर ड्रेस कोड को लेकर बोल दिया जाएगा। इस अवसर पर आंनद शर्मा, प्रदीप जावला, रजनीश सिहाग,साहिल कुमार, एनिकेत बहल आदि युवा मोजुद रहें।




