सेंट जेवियर्स स्कूल की छात्रा कर्निका सिंह ने कराटे में जीता स्वर्ण पदक
भिवानी(ब्यूरो): मध्यप्रदेश के शहर ग्वालियर में आयोजित नौवीं नेशनल कराटे चैंपियनशिप में सेंट जेवियर्स स्कूल की छात्रा कर्निका सिंह ने अंडर-10 में स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय के साथ-साथ क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बुधवार को स्कूल की स्पेशल असेंबली के माध्यम से छात्रा कर्निका सिंह को सम्मानित किया गया। इस असेंबली में स्कूल प्रबंधक मनीष सिंह, स्कूल निर्देशिका कीर्ति चौहान व प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। स्कूल निर्देशिका कीर्ति चौहान ने छात्रा कर्निका सिंह को सम्मानित करते हुए कहा कि कर्निका सिंह की यह उपलब्धि वास्तव में सराहनीय है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि भविष्य में आयोजित होने वाली कराटे चैंपियनशिप में कर्निका की जीत का यह दौर जारी रहेगा। इसके अलावा स्कूल के अन्य छात्र-छात्राएं भी उनसे प्रेरणा लेेकर खेलों की तरफ अपनी रूचि बढाऐंगे। उन्होंने कहा कि खेल नगरी के नाम से पूरे विश्व में प्रसिद्ध भिवानी के खिलाडिय़ों ने विभिन्न खेलों में शहर का नाम रोशन किया है। यहां के पुरूष ही नहीं बल्कि महिला खिलाड़ी भी हर खेल में आगे हैं। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक मनीष सिंह ने कहा कि सेंट जेवियर्स स्कूल में छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद, सांस्कृतिक व अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाता है ताकि छात्रों का सर्वांगीण विकास हो और वे बड़े होकर एक सभ्य समाज के सभ्य नागरिक बनें और राष्ट्र के निर्माण में अपना अहम योगदान दे सकेंं। इस अवसर पर छात्रा कर्निका सिंह ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने स्कूल के स्टाफ, कोच व अपने माता-पिता को दिया।




