राष्ट्रीय स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हलवासिया की छात्रा वामिका का हुआ चयन
भिवानी, (ब्यूरो): हलवासिया विद्या विहार की कक्षा आठवीं की प्रतिभाशाली छात्रा वामिका ने सी.बी.एस.ई. एथलेटिक्स क्लस्टर-15 खेल प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए 200 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।यह प्रतियोगिता 25 अगस्त से 28 अगस्त तक श्री कृष्णा प्रणामी स्कूल हांसी में आयोजित हुई, जिसमें अनेक विद्यालयों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। वामिका ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से ट्रॉफी अपने नाम की तथा अब वह वाराणसी में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हरियाणा की ओर से प्रतिनिधित्व करेगी। वामिका की इस सफलता पर विद्यालय परिवार में हर्ष की लहर दौड़ गई। विद्यालय आगमन पर प्रशासक डॉ. शमशेर सिंह अहलावत,प्राचार्य विमलेश आर्य एवं उप-प्राचार्य श्री दीपक वशिष्ठ ने विजेता छात्रा व खेल प्रशिक्षकों को बधाई दी। प्राचार्य ने बताया छात्रा वामिका ने अपनी मेहनत और लगन से विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। हमें गर्व है कि वह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने जा रही है। उन्होंने विद्यालय परिवार की ओर से छात्रा को शुभकामनाएँ देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की।इस अवसर पर वरिष्ठ विभाग प्रमुख अलेक्जेंडर दास, अमरेंद्र कुमार, सुवीरा गर्ग,खेल प्रशिक्षक राम भगत, प्रीति यादव सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।




