टीआईटी कॉलेज में फ्रेशर्स पार्टी आयोजित

भिवानी, (ब्यूरो): टेक्नोलॉजिकल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्सटाइल्स एंड साइंसेज प्रबंधन अध्ययन विभाग द्वारा आगाज 2025 फ्रेशर्स पार्टी का भव्य आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नए छात्रों का स्वागत करना, उनमें आत्मविश्वास का संचार करना और वरिष्ठ व कनिष्ठ छात्रों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध स्थापित करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत भाषण के साथ हुआ। उसके पश्चात दीप प्रज्वलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विभाग के सभी वरिष्ठ संकाय सदस्य उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम सकारात्मक ऊर्जा और उत्साह का प्रतीक रहा। विभागाध्यक्ष डॉ. मोनिका शर्मा ने स्वागत संबोधन दिया और छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्रों में टीम भावना, नेतृत्व कौशल और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करते हैं। कार्यक्रम की विशेषता इसकी विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां रहीं। छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। नृत्य और गीतों की श्रृंखला में बॉलीवुड, हरियाणवी और भोजपुरी नृत्यों का समावेश रहा। प्रत्येक प्रस्तुति में न केवल मनोरंजन का तत्व था, बल्कि उसमें अनुशासन, मेहनत और टीमवर्क का भी स्पष्ट झलक देखने को मिला। पूरे कार्यक्रम के दौरान सभी संकाय सदस्य – डॉ. ए.के. शर्मा, डॉ. अंकिता गुप्ता, डॉ. चारु मणि, डॉ. दीपांशी अग्रवाल, सुश्री अंजू, सुश्री उर्शिता बंसल, सुश्री नेहा नैन, सुश्री प्रिया, सुश्री पूनम और डॉ. यशना माक्र्स उपस्थित रहे और छात्रों का उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करते रहे। मैनेजमेंट विभाग द्वारा आयोजित फ्रेशर्स पार्टी में नए छात्रों का उत्साहपूर्ण स्वागत किया गया। इस अवसर पर रंगारंग प्रस्तुतियों और मनोरंजक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। प्रतिभा और व्यक्तित्व के आधार पर विशेष उपाधियाँ भी प्रदान की गईं। इनमें मिस्टर टैलेंट का ख़िताब मुकुल को, जबकि मिस टैलेंट का खिताब तनिशा को मिला। इसी प्रकार अभिषेक को मिस्टर पर्सनैलिटी और हिमांशी को मिस पर्सनैलिटी चुना गया। फ्रेशर्स के बीच से सामर्थ को मिस्टर फ्रेशर और अदिति को मिस फ्रेशर के खिताब से सम्मानित किया। डॉ. अजय शर्मा ने कार्यक्रम की सफलता में योगदान देने वाले सभी व्यक्तियों को विशेष रूप से धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम की सफलता टीम वर्क, अनुशासन और समयबद्धता के कारण संभव हो पाई।