हरियाणा में चलती कार बनी आग का गोला, जिंदा जला ड्राइवर…आग बुझी तो मिला सिर्फ कंकाल
पानीपत शहर में NH44 (जीटी रोड) पर गुरुवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। शहर के बीच से गुजर रहे ऐलिवेटेड फ्लाईओवर पर सरकारी अस्पताल के सामने एक चलती मारुति सेलेरियो कार में अचानक आग लग गई। इस दुर्घटना में ड्राइवर जिंदा जल गया।
पानीपत शहर में NH44 (जीटी रोड) पर गुरुवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। शहर के बीच से गुजर रहे ऐलिवेटेड फ्लाईओवर पर सरकारी अस्पताल के सामने एक चलती मारुति सेलेरियो कार में अचानक आग लग गई। इस दुर्घटना में ड्राइवर जिंदा जल गया। मौके से गुजर रहे लोगों ने कार में आग लगने की सूचना कंट्रोल रूम नंबर पर दी। सूचना मिलने पर पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की गाड़ी मौके पर पहुंची। कार में लगी आग को काबू पाने में करीब 40 मिनट का समय लगा।आग बुझने के बाद कार में ड्राइविंग सीट पर एक युवक जला हुआ मिला।
कुछ ही सेकेंड में आग का गोला बनी कार
पुलिस प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गाड़ी गांव डाडोला निवासी व्यक्ति की है, जो कि अनिल कुमार के नाम पर रजिस्टर्ड है। यह कार 24 अप्रैल 2019 को ली गई थी। गाड़ी के सभी दस्तावेज पूरे हैं। राहगीरों का कहना है कि कार में आग इतनी तेजी से फैली थी कि इसमें सवार युवक बाहर ही नहीं निकल पाया। कार में आग लगने के बाद ड्राइवर का बैलेंस बिगड़ गया और कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कुछ ही सेकेंड में ही कार आग का गोला बन गई थी। पुलिस ने किसी तरह शव को कार से बाहर निकला और उसे एंबुलेंस से सिविल अस्पताल भिजवाया। पुलिस मृतक की पहचान और उसके परिजनों की तलाश में जुटी हुई है।