पटौदी हत्याकांड में शूटरों सहित 8 ग्वालियर से गिरफ्तार

- गुड़गांव: पिछले दिनों पटौदी में एक ढाबा संचालक की गोलियों से भूनकर हत्या करने के मामले में गुड़गांव पुलिस को कामयाबी मिली है। गुड़गांव पुलिस ने ग्वालियर से शूटरों सहित आठ आरोपियों को काबू कर लिया है। वारदात के बाद आरोपी गुड़गांव से फरार होकर ग्वालियर पहुंच गए थे। अपराध शाखा मानेसर के प्रभारी ललित को जब सूचना मिली तो वह अपनी टीम के साथ ग्वालियर पहुंच गए और आरोपियों को दबोच लिया।
पकड़े गए आरोपियों में पुनीत व विपिन शूटर तथा तथा वारदात के समय एक आरोपी मंथन बाइक लेकर तैयार खड़ा था। वहीं, अन्य आरोपी विक्की, हर्ष, विशाल व निखिल बाहर कुल्हाड़ी सहित अन्य हथियार लेकर खड़े थे। इस मामले में पुलिस को एक अन्य आरोपी सौरभ की भूमिका भी मिली है जो मध्यप्रदेश के मुरैना का रहने वाला है और यह सभी सात आरोपी इसी सौरभ के साथ ही ग्वालियर में मौजूद थे। फिलहाल पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में से सात आरोपी गुड़गांव के जाटौली के ही रहने वाले हैं। साल 2020 में जाटौली के रहने वाले इंद्रजीत की हत्या हो गई थी, जिस मामले में मृतक का भाई रोहित आरोपी था। इस मामले की रंजिश रखते हुए इन आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।
आपको बता दें कि 15 अप्रैल की रात को हेली मंडी चौकी पुलिस को सूचना मिली थी कि झोपड़ी नामक ढाबे पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने फायरिंग कर दी। बदमाश बाइक पर आए और पहले कोल्ड ड्रिंक मांगी। कोल्ड ड्रिंक देते ही आरोपियों ने ढाबा संचालक दीपेंद्र उर्फ मोनू को गोलियों से भून दिया। वहीं, ढाबे के कुक महेंद्र के सिर पर भी चोट मारी थी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए थे।
मामले में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने पटौदी-बिलासपुर रोड को जाम कर दिया था। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था। इसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोलते हुए मृतक का पोस्टमार्टम कराया था। मामले में अब सूचना के आधार पर पुलिस ने इन आठ आरोपियों को काबू किया है। आरोपियों से पूछताछ के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।