हरियाणा

अभय चौटाला के निशाने पर हुड्डा और सीएम वोट चोरी पर हुड्डा व कानून व्यवस्था पर सीएम की खिंचाई की

कहा, लोगों के सामने कांग्रेस का असली चेहरा आ चुका है बीजेपी की बी टीम के रूप में कौन काम करता है, ये सभी लोग जान चुके हैं लोगों में देवीलाल जंयती को लेकर उत्साह है, रोहतक रैली पिछे के सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी

भिवानी, (ब्यूरो): इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला ने कानून व्यवस्था पर सीएम नायब सैनी व वोट चोरी पर पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा पर जमकर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने जेजेपी पर फिर से लोगों के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि  देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री रहे स्वर्गीय ताऊ देवीलाल की जयंती 25 सितंबर को इनेलो रोहतक में मनाने जा रही है। देवीलाल जयंती पर इनेलो रोहतक में बड़ी रैली करेगी। जिसको लेकर इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला हर हलके में मीटिंग कर लोगों को रोहतक पहुंचने का निमंत्रण दे रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को बवानीखेड़ा हलके की मीटिंग की गई। जिसमें अभय व प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा सहित कई नेता पहुँचे। इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला ने सबसे पहले कहा कि वो 51 हलकों की बैठक ले चुके हैं और 8 सितंबर तक प्रदेश के हर हलके को कवर कर लेंगे। उन्होंने कहा कि लोगों में देवीलाल जयंती को लेकर बड़ा जोश हैं। ऐसे में रोहतक रैली अभी तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ेगी। साथ ही कहा कि अब लोग के सामने कांग्रेस का असली चेहरा आ चुका है कि कौन भाजपा की बी टीम के रूप में काम करता है। वहीं जेजेपी ने भी लोगों से जो विश्वासघात किया, उसके भी सबूत सामने आ चुके हैं। अभय ने कहा कि लोग भाजपा से परेशान हैं। ऐसे में अगली सरकार इनेलो की होगी। वहीं वोट चोरी के मुद्दे पर अभय चौटाला ने पूर्व सीएम एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेन्द्र हुड्डा पर जमकर कटाक्ष किए। अभय ने आरोप लगाया कि सबसे बड़ी वोट चोरी करना हुड्डा से ज़्यादा कोई नहीं जानता। हुड्डा ने पहले राज्यसभा में स्याही बदल कर और अब उचाना में कांग्रेस उम्मीदवार रहे बृजेन्द्र को हरवा कर वोट चोरी की। उन्होंने कहा कि खुद वोट चोरी करने वाले चोरी चोरी चिल्ला रहे हैं। हरियाणा में बेकाबू कानून व्यवस्था पर अभय चौटाला ने सीएम नायब सैनी पर खूब बरसे। अभय ने कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था का दिवालिया पीट चुका है। वहीं सीएम द्वारा पुलिस को फ्री हैंड करने को लेकर कहा कि अभी एक साल तक सीएम सो रहे थे क्या ? प्रदेश का नाश करके अब पुलिस को फ्री हैंड करने की बात कह कर बचना चाहते हैं।

Related Articles

Back to top button