हरियाणा

सीबीएलयू में सेवा पखवाड़ा के तहत पौधारोपण किया

 

भिवानी, (ब्यूरो): चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में सेवा पखवाड़ा के तहत विश्वविद्यालय एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो दीप्ति धर्माणी ने कहा कि अधिक से अधिक पौधारोपण कर हम सब पर्यावरण संरक्षण के सहभागी बन सकते हैं। यदि प्राकृतिक आपदाओं से बचना है और मानव जीवन को धरा पर सुरक्षित बनाए रखना है तो हमें प्रकृति से खिलवाड़ बंद करना चाहिए। डीएफओ डॉ राजेश वत्स ने कहा कि वन विभाग द्वारा विश्वविद्यालय में दो हजार पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें लगभग 17 सौ पेड़ लगाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को ग्रीन बनाने के लिए वन विभाग ने गोद लिया है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन के सहयोग से वन विभाग विश्वविद्यालय को हरा भरा बनाएगा। कुलसचिव डॉ भावना शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों द्वारा समय समय पर पौधारोपण अभियान चलाया जाता है। आज सेवा पखवाड़ा के तहत विश्वविद्यालय में पौधारोपण अभियान चलाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया है। इस पौधारोपण अभियान में वन विभाग द्वारा आज सैकड़ों पेड़ लगाए गए तथा तिरंगा यात्रा में सहभागिता करने वाली छात्राओं को लगभग तीन सौ तुलसी के पौधे वितरित किए गए हैं। इस अवसर पर डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो डीके मदान,डीन ऑफ कॉलेज प्रो एसके कौशिक,अभियांत्रिकी एडवाइजर के के शर्मा,साहिल जेई सहित वन विभाग एवं विश्वविद्यालय के अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button