राजनीति

बरेली में 5 बंदरों की पीट-पीटकर हत्या, चोट बयां कर रहे हैवानियत की कहानी; लोगों में गुस्सा

यूपी के बरेली जिले के किला थाना क्षेत्र के चावल मंडी में सोमवार को एक दर्दनाक मामला सामने आया. यहां 5 बंदरों को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला गया. इस घटना से पूरे इलाके में आक्रोश है. सूचना पर पुलिस और पीपल फॉर एनिमल (पीएफए) संस्था के सदस्य मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बंदरों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए आईवीआरआई (भारतीय पशु अनुसंधान संस्थान) भेजा.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलसा हुआ कि बंदरों को जहर नहीं दिया गया था, बल्कि उनके शरीर पर गहरी चोटों के निशान मिले हैं. कुछ की हड्डियां टूटी हुई थीं और कई के अंदरूनी अंग बुरी तरह क्षतिग्रस्त पाए गए. इससे साबित हो रहा है कि उनको पीट-पीटकर मारा गया है. दरअसल, किला चावल मंडी में बंदरों की संख्या बीते कुछ समय से लगातार बढ़ती जा रही थी.

पहले बेहोश मिले, फिर निकली मौत की खबर

व्यापारी और स्थानीय लोग कई बार शिकायत कर चुके थे कि बंदर दुकानदारी में नुकसान पहुंचा रहे हैं. सोमवार दोपहर अचानक खबर आई कि एक गल्ला व्यापारी की दुकान के पीछे चार-पांच बंदर बेहोशी की हालत में पड़े हुए हैं. यह खबर फैलते ही अफवाह उड़ी कि बंदरों को जहर देकर मारा गया है. इसके बाद मौके पर व्यापारियों की भीड़ जुट गई. इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी.

पीएफए टीम ने मिलकर बंदरों के शव हटवाए

थोड़ी ही देर में किला थाना पुलिस और पीएफए संस्था के कार्यकर्ता धीरज पाठक, अर्चित मिश्रा, सूरज मिश्रा, आकाश पाराशरी और अखिलेश मिश्रा वहां पहुंच गए. पुलिस और पीएफए टीम ने मिलकर बंदरों के शव वहां से हटवाए. मौके पर चार बंदर दम तोड़ चुके थे, जबकि एक ने थोड़ी देर बाद दम तोड़ दिया. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भी मौके पर आ गई.

आईवीआरआई के डॉक्टरों ने क्या कहा?

पुलिस ने मृत बंदरों के शवों का पोस्टमॉर्टम आईवीआरआई में कराया. रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ कि बंदरों को किसी भी प्रकार का जहर नहीं दिया गया था. आईवीआरआई के डॉक्टरों का कहना है कि बंदरों के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे. कुछ हड्डियां टूटी हुई थीं और अंदरूनी अंगों को भी काफी नुकसान हुआ था. इससे यह साबित हो रहा है कि बंदरों को किसी ने जानबूझकर पीट-पीटकर मारा गया है.

घटना के बाद मचा हड़कंप

पीएफए के कार्यकर्ता धीरज पाठक ने पुलिस को इस मामले में तहरीर दी है. उनका कहना है कि यह घटना बेहद शर्मनाक है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. इस घटना के बाद किला थाना क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. इंस्पेक्टर राजेश कुमार का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में जहर जैसी कोई बात नहीं पाई गई है.

पुलिस जुटी आरोपियों की तलाश में

स्पेक्टर राजेश कुमार का कहना है कि पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. फिलहाल यह साफ नहीं है कि बंदरों को किसने और क्यों मारा, लेकिन इस घटना की पूरे शहर में चर्चा हो रही है.

Related Articles

Back to top button