पाकिस्तान के खिलाफ मैच शुभमन गिल के करियर में रहा खास, अभिषेक शर्मा के पिता से लिया आशीर्वाद

एशिया कप 2025 में भारत के सामने अब पाकिस्तान की चुनौती है. और, इस चुनौती से पार पाने के लिए शुभमन गिल टीम इंडिया के अहम हथियार हैं. मतलब गिल की बल्लेबाजी भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा फर्क पैदा कर सकती है. तो क्या इसी वजह से पाकिस्तान से होने वाला मैच शुभमन गिल के करियर के लिए खास है? जी नहीं. बल्कि उसकी वजह पाकिस्तान के खिलाफ शुभमन गिल के T20I डेब्यू से जुड़ी है. जनवरी 2023 में T20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले गिल, अपने करियर में पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ T20 मुकाबला खेलते दिखेंगे. और जब मौका इतना खास हो तो बड़ों का आशीर्वाद तो जरूरी हो जाता है. दुबई में उसी की झलक देखने को मिली, जब शुभमन गिल ने अर्शदीप सिंह के साथ अपने बचपन के दोस्त और ओपनिंग पार्टनर अभिषेक शर्मा के पापा को पैर छूकर प्रणाम किया.
शुभमन गिल ने अपने करियर में अब तक कुल मिलाकर 22 T20 इंटरनेशनल मुकाबले 6 टीमों के खिलाफ खेले हैं, जिनमें श्रीलंका, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे, न्यूजीलैंड और UAE है. पाकिस्तान 7वीं टीम होगी जिसके खिलाफ गिल T20I मैच खेलते दिखेंगे. और, यही वजह है कि ये मुकाबला उनके करियर के लिए खास बन गया है. वो धमाकेदार प्रदर्शन के साथ टीम इंडिया को जीत दिलाकर पाकिस्तान के खिलाफ अपने T20I डेब्यू को यादगार बनाना चाहेंगे.
गिल ने अभिषेक शर्मा के पापा के छुए पैर, लिया आशीर्वाद
अब मैच बेहतर प्रदर्शन और जीत के लिए आशीर्वाद का मिलना तो जरूरी है. गिल को वो आशीर्वाद अभिषेक शर्मा के पापा से मिल चुका है. टीम इंडिया की ट्रेनिंग सेशन के दौरान शुभमन गिल और अर्शदीप सिंह, अभिषेक शर्मा के पापा के पास गए और उन्हें पैर छूकर प्रणाम किया. इस दौरान अभिषेक शर्मा के पापा ने दोनों खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद तो दिया ही साथ ही सीने से भी लगा लिया. इस दौरान अभिषेक शर्मा भी वहीं मौजूद थे.
शुभमन गिल, अर्शदीप सिंह और अभिषेक शर्मा तीनों पंजाब से आने वाले खिलाड़ी हैं. तीनों के बीच अच्छी दोस्ती भी है. खासकर गिल और अभिषेक के बीच तो बिल्कुल. ऐसे में जब अभिषेक के पापा प्रैक्टिस देखने ग्राउंड पहुंचे तो गिल ने उन्हें प्रणाम कर पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले भारत के संस्कार से भी दुनिया का परिचय कराया.
अर्शदीप सिंह का ऐसा है पाक के खिलाफ T20 रिकॉर्ड
शुभमन गिल जहां पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ T20 मुकाबला खेलते दिखेंगे. वहीं अर्शदीप सिंह को अगर मौका मिलता है तो वो अपना 5वां T20 इंटरनेशनल पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे. इससे पहले खेले 4 T20I मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ वो 7 विकेट ले चुके हैं.




