केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी की दरें कम करने पर आम जनता और व्यापारियों को मिलेगी राहत

न्युज डेस्क उत्तर प्रदेश । नोएडा । राजेश शर्मा । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नोएडा के चेयरमैन व व्यापारी नेता नरेश कुच्छल ने कहा है कि केन्द्र सरकार के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा जीएसटी के स्लैब एवं दरें कम करने से आम जनता को भारी राहत मिलेगी और उद्यमियों और व्यापारियों को अपना व्यापार करने में आसानी होगी। इससे उत्तरप्रदेश के ढाई करोड़ व्यापारी लाभान्वित होंगे। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री व वित्तमंत्री का आभार व्यक्त किया।
श्री कुच्छल ने बताया कि परिवर्तित जीएसटी की दरें 22 सितम्बर नवरात्रि के दिन से देश में लागू हो जायेगी और जीएसटी के स्लैब और दरों में राहत देने से लगभग 250 से अधिक वस्तुएं सस्ती होंगी। इन दो स्लैब के अलावा वित्तमंत्री ने एक तीसरा स्लैब भी रखा है, जिसमें फास्ड फूड, पान मसाला, सिगरेट, गुटका, तम्बाकू उत्पाद, कैफीन युक्त पेय पदार्थ, फलों के रस, गैर एल्कोहालिक पेय आदि वस्तुओं पर 40 प्रतिशत की दरें रखी गयी है। जिन वस्तुओं पर 40 प्रतिशत की दरें रखी गयी वे आम जनमानस के उपभोग में नहीं आती है। इस बदलाव से आम लोगों की जिंदगी आसान और सरल होगी। इस बदलाव से आम आदमी, किसान, मजदूर, कारोबारी, मध्य वर्ग, महिलाओं और युवाओं को भारी लाभ होगा। विशेष रूप से छोटे व्यापारी और व्यवसायियों के लिए व्यापार करने में आसानी होगी।
उन्होंने कहा कि जीएसटी की दरों में भारी बदलाव के कारण अर्थव्यवस्था में तेजी आयेगी। देश की जीडीपी में बढ़ोत्तरी के साथ अर्थव्यवस्था में परिवर्तन होगा। इन सुधारों में जो सबसे बड़ी राहत दी गयी है वो यह है कि अब 2500/-रुपये के कपड़े, जूते और चमड़ा उत्पाद पर केवल 5 प्रतिशत जीएसटी लगेगा। जबकि पूर्व में 12 प्रतिशत और 18 प्रतिशत था। इस प्रकार खानपान की सैकड़ों वस्तु पर जीएसटी केवल 5 प्रतिशत लगेगी। उन्होंने बताया कि व्यापार मंडलों द्वारा जीएसटी की विभिन्न धाराओं में सुधार के लिए समय-समय पर विभिन्न सुझाव भी सरकार को दिये गये थे। सरकार ने उन बहुत से सुधारों को मानने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। इन सुधारों से देश के 7 करोड़ व्यापारियों को अपना कारोबार करने में आसानी होगी।