लायंस क्लब भिवानी सुरभि ने हिसार महिला कॉलेज की मेधावी छात्रा की सालाना फीस भर की मदद
हम सेवार्थी , वी सर्व , समाज सेवा ही लायनवाद का स्लोगन, ध्येय एवं नारा

भिवानी,(ब्यूरो): लायंस क्लब भिवानी सुरभि ( जनपद 321ए -3 ) के अहम क्लब सदस्य , क्लब के स्तम्भ एवं जनपद के गौरव , पूर्व प्रांतपाल लायन सुशील खरीन्टा , लायन विजय शिरोहा , लायन वीरेन्द्र कुमार हंस के दिशानिर्देशों की अनुपालना एवं मार्गदर्शन में लायंस क्लब भिवानी सुरभि क्लब द्वारा आयोजित प्रकल्पो की श्रंखला में आज छठे और सातवें सेवा प्रकल्प का आयोजन किया गया । छठे प्रकल्प के निमित्त हिसार की गरीब परिवार की साधनविहीन महिला कॉलेज की मेधावी छात्रा की सालाना कॉलेज फीस भर कर आर्थिक मदद की और उसे भरोसा दिलाया कि आगे भी क्लब उसकी हर शैक्षणिक जरूरत पूरी करेगा । लायंस क्लब भिवानी सुरभि के सदस्य और क्लब की आन बान, गरूर और गौरवपूर्ण माननीय सदस्य पूर्व प्रांतपाल जिन्होंने नाम उजागर नहीं करने का अनुरोध किया है उनके सौजन्य से यह नेक कार्य सिद्ध हुआ है । इसी कड़ी में आज अलसुबह सातवें सेवा प्रकल्प के तहत 22 लोगों की खाली पेट खून में कोलेस्ट्रोल की मात्रा जांच हेतु उनके खून का नमूना लिया गया जिसकी कंप्युटर मशीन की जांच रिपोर्ट आते ही साधकों को उचित सलाह दी जायेगी।
आने वाले दिनों में आठवें प्रकल्प के निमित्त हार्ट की फ्री इलेक्ट्रो कार्डियो ग्राम रिपोर्ट यानी फ्री ईसीजी की जांच जायेगी और नौवें प्रकल्प के निमित्त हार्ट की सम्पूर्ण जांच की जायेगी जिसमें हार्ट रेट , ब्लड प्रेशर , हाई ब्लड प्रेशर , शुगर , आक्सीजन प्रतिशत, पल्स रेट आदि की जांच नि:शुल्क की जायेगी । क्लब प्रकल्प संयोजिका लायन डॉक्टर वंदना पूनिया, नरेंद्र कुमार अग्रवाल, उम्मेद पूनिया, डॉक्टर रमेश खासा , क्लब अध्यक्ष लायन डॉक्टर करण पूनिया , अमित शर्मा , बनी सिंह , राज सिंह आदि क्लब के उर्जावान सदस्यों का सहयोग सदैव तत्परता से मिलता रहता है और साथ ही खुले दिल से सभी दानी और उदार सदस्य प्रकल्पौं हेतु और जरूरतमंद लोगों की आर्थिक सहायता हेतु धन एवं सहयोग प्रदान करते हैं।