एसवाईएल हिमाचल मार्ग समिति के अभियान को मिल रहा समर्थन, भिवानी व दादरी के लिए पानी की उम्मीद
पूर्व जिला पार्षद के नेतृत्व में 20 गांवों के सरपंचों ने हरियाणा में एसवाईएल का पानी लाने के अभियान में दिया समर्थन

भिवानी, (ब्यूरो): सतलुज-यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर का पानी हिमाचल प्रदेश के बद्दी से पिंजौर के रास्ते हरियाणा तक लाने के लिए एसवाईएल हिमाचल मार्ग समिति के अध्यक्ष जितेंद्र नाथ की अगुवाई में चलाया जा रहा अभियान तेजी से गति पकड़ रहा है। समिति के अध्यक्ष जितेंद्र नाथ के नेतृत्व में चल रहे इस आंदोलन को अब विभिन्न स्थानीय नेताओं और समुदायों का समर्थन मिल रहा है। हाल ही में जिला बार एसोसिएशन के पूर्व उपप्रधान अधिवक्ता रवि राय के प्रोत्साहन से पूर्व जिला पार्षद अधिवक्ता राजबाला श्योराण के नेतृत्व में 20 गांवों के सरपंचों ने इस मुहिम को अपना पूर्ण समर्थन दिया। यह समर्थन गांव कारीमेला में एक सभा के दौरान दिया गया, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण और नेतागण उपस्थित थे। एसवाईएल हिमाचल मार्ग समिति के अध्यक्ष जितेंद्र नाथ ने बताया कि समिति लगातार विभिन्न गांवों, सामाजिक संगठनों और राजनीतिक प्रतिनिधियों से संपर्क कर रही है ताकि इस अभियान को और अधिक मजबूत बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य तब तक चैन से नहीं बैठना है, जब तक कि हरियाणा को उसके हिस्से का पानी नहीं मिल जाता। अधिवक्ता रवि राय ने हरियाणा में जल संकट की भयावह स्थिति पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा के 8.5 ब्लॉक डार्क जोन घोषित हो चुके हैं, और 3600 गांवों में भू-जल पूरी तरह से समाप्त हो चुका है। अधिवक्ता राय ने बताया कि यदि एसवाईएल नहर से पानी मिल पाता है, तो अकेले जिला भिवानी में 1.50 लाख हेक्टेयर भूमि को सिंचित किया जा सकता है, जबकि चरखी दादरी में 1.10 लाख हेक्टेयर भूमि को पानी मिल सकता है। राय ने इस समस्या का एक व्यावहारिक समाधान भी सुझाया। उन्होंने कहा कि यदि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारें वास्तव में एसवाईएल के पानी की समस्या का हल चाहती हैं, तो भाखड़ा डैम से हिमाचल प्रदेश के रास्ते बद्दी से होते हुए पिंजौर के पास से पानी को टांगरी नदी में डाला जा सकता है। वहां से पानी जनसुई हेड तक लाया जा सकता है, जिससे हरियाणा के बड़े हिस्से को पानी उपलब्ध हो सकेगा। इस मौके पर पूर्व जिला पार्षद अधिवक्ता राजबाला श्योराण ने कहा कि हरियाणा जनता के लिए एसवाईएल का पानी एक अत्यंत महत्वपूर्ण मुद्दा है तथा इसी मुद्दे की गंभीरता को समझते हुए उन्होंने इस अभियान में समर्थन दिया है। इस अवसर पर अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।