हरियाणा

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद द्वारा मेडिएशन फॉर द नेशन अभियान चलाया

फरीदाबाद,(ब्यूरो): राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार पूरे देश में मेडिएशन फॉर द नेशन नामक विशेष राष्ट्रीय अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य है कि लोग अपने विवादों का समाधान मध्यस्थता के माध्यम से करें। यह अभियान 1 जुलाई से शुरू हुआ जोकि 30 सितम्बर तक चलेगा। इस अभियान के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम और गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं, जिनका मकसद लोगों को मध्यस्थता की प्रक्रिया और उसके लाभों के बारे में समझाना है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी-सह-सचिव रितु यादव ने बताया कि जिला न्यायालय फरीदाबाद में जज-मेडिएटर आपसी सहमति से प्री-लिटिगेशन मामलों का समाधान कर रहे हैं। यदि किसी व्यक्ति का मामला कोर्ट में लंबित नहीं है, फिर भी उसका किसी व्यक्ति, संस्था या सरकारी निकाय से विवाद है, तो वह प्री-लिटिगेशन मध्यस्थता के लिए आवेदन कर सकता है। इच्छुक व्यक्ति दोनों पक्षों को साथ लेकर अदालत आ सकते हैं या अपनी आवेदन-पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को दे सकते हैं। यादव ने बताया कि इस राष्ट्रीय अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि लोग बातचीत और आपसी सहमति से अपने विवादों का निपटारा करें। इससे न केवल समय और धन की बचत होती है, बल्कि न्यायालयों पर मामलों का बोझ भी कम होता है और पक्षों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध बने रहते हैं। वर्षों तक कोर्ट के चक्कर नहीं लगाने पड़ते, मामले जल्दी निपटते हैं। लंबी कानूनी प्रक्रिया का खर्च बच जाता है। लंबित मामलों की संख्या घटती है। विवाद होने के बाद भी आपसी संबंध बनाए रखे जा सकते हैं। समाधान आपसी सहमति से होता है, कोई भी पक्ष हारा हुआ महसूस नहीं करता। मध्यस्थता से हुआ समझौता जब कोर्ट के आदेश से पारित हो जाता है, तो वह अंतिम होता है और उस पर आगे अपील नहीं की जा सकती। यादव ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने कोर्ट में लंबित न होने वाले मामलों को भी मध्यस्थता के माध्यम से हल करें और इस सरल, सुलभ और किफायती प्रक्रिया का अधिक से अधिक लाभ उठाएँ।

Related Articles

Back to top button