साहित्य

सुशील सोखल को दीक्षांत समारोह में मिली पीएचडी की उपाधि

भिवानी (ब्यूरो): आज रविंद्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय के तत्वाधान में भोपाल में आयोजित दीक्षांत समारोह में डॉक्टर और फिलॉसफी की उपाधि प्रदान की गई। भिवानी निवासी डॉक्टर सुशील सोखल को डॉक्टर मनोज भारत के सहित्य का सांस्कृतिक अनुशीलन विषय पर शोध की संपूर्णता पर श्री उदय प्रताप सिंह, शिक्षा मंत्री, मध्यप्रदेश व कुलाधिपति श्री संतोष चौबे द्वारा आज रविंद्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय के तत्वाधान में भोपाल में आयोजित दीक्षांत समारोह में डॉक्टर और फिलॉसफी की उपाधि प्रदान की गई। डॉक्टर सुशील सोखल द्वारा बताया कि शोध कार्य को मूर्त रूप देने में मेरे मार्गदर्शक एवं गुरु से जो मार्गदर्शन प्रोत्साहन मिला है सदैव अविस्मरणीय रहेगा यह शोध प्रबंध मौलिक शोध कार्य है जो हर तरह से पूर्ण है निश्चित ही ऐसे बहुआयामी शोध प्रबंध भविष्य में आगामी पीढिय़ों के लिए कार्य करेगा। इस शोध के प्रारूप से लेकर सामग्री एकत्रित करने आदि सभी कार्य तक मुझे गुरुजनों परिवार जनों तथा मित्रों का सहयोग मिला उनकी प्रेरणा स्नेहशील आशीष के लिए सदैव आभारी रहूंगी। डॉक्टर मौसमी परिहार के सानिध्य व डॉक्टर मनोज भारत का सहयोग के लिए भी आभारी रहूगी।

Related Articles

Back to top button