हरियाणा

सुशील गुप्ता का BJP पर प्रहार, भाजपा को बताया झूठ की दुकान

कैथल अंबाला रोड स्थित दीप पैलेस में इंडिया गठबंधन के सांझा उम्मीदवार सुशील गुप्ता ने प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि शहर से लेकर गांव-गांव से लेकर वार्ड और गली नुक्कड़ चौक चौराहे में भारी जन समर्थन मिल रहा है।

 कैथल अंबाला रोड स्थित दीप पैलेस में इंडिया गठबंधन के सांझा उम्मीदवार सुशील गुप्ता ने प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि शहर से लेकर गांव-गांव से लेकर वार्ड और गली नुक्कड़ चौक चौराहे में भारी जन समर्थन मिल रहा है। लोग बदलाव चाहते हैं। लोग इंडिया गठबंधन का सांसद चाहते हैं और जनता का पूरा समर्थन उन्हें मिल रहा है। भारतीय जनता पार्टी आज झूठ की दुकान बन चुकी है जो हर मुद्दे पर झूठ बोलती है।

सुशील गुप्ता ने कहा कि झूठ का प्रचार करने के लिए भाजपा ने होल्डिंग बैनर पर करोड़ों रुपए खर्च कर दिए। राज्य सरकार ने 20-20 हजार गरीबों के लिए मकान बनाने की मांग रखी लेकिन अभी तक केंद्र ने एक भी मकान बनाने की मंजूरी नहीं दी, सिर्फ झूठ की बुनियाद पर भाजपा झूठ का प्रचार करने में लगी हुई है। मैं भाजपा और नवीन जिंदल को चुनौती देता हूं कि वह बताएं कि कौन से गरीबों को मकान और सस्ते फ्लैट मिले हैं।

Related Articles

Back to top button