रविवार के दिन सूर्य करेंगे अपनी स्वयं राशि में गोचर, इन राशियों का होगा भाग्योदय

ग्रहों के राजा सूर्य देव हर माह अपने निर्धारित समय पर गोचर करते हैं. सूर्य देव 17 अगस्त को अपना राशि परिवर्तन करने वाले हैं. सूर्य इस समय कर्क राशि में विराजमान हैं. सूर्य इस दिन कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य सिंह राशि में 17 अगस्त, रविवार को रात 2 बजे प्रवेश करेंगे.
रविवार का दिन भगवान सूर्य को समर्पित है. अगर इस विशेष दिन पर सूर्य अपना राशि परिवर्तन करते हैं तो इसे शुभ संयोग माना जाता है. सूर्य देव रविवार के दिन अपने स्वयं राशि सिंह में गोचर करने वाले हैं जो कई राशियों के लिए भाग्यशाली हो सकता है. सूर्य के गोचर का असर सभी राशियों पर पड़ता है, लेकिन कुछ राशियों को विशेष लाभ मिल सकता है.
मेष राशि (Aries)- मेष राशि वालों का सूर्य के सिंह राशि में गोचर से आत्मविश्वास बढ़ेगा. इस दौरान आपको नौकरी में बदलाव के अवसर प्राप्त हो सकते हैं. यह समय आपके लिए शुभ है. अपने काम को अच्छे से करें बड़ों का सम्मान करें.
मिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि वालों के लिए सूर्य का सिंह राशि में गोचर लाभकारी रहेगा. इस दौरान स्टूडेंट्स को लाभ हो सकता है. लव लाइफ में आपको पार्टनर का सपोर्ट मिलेगा. माता-पिता और भाई -बहन का साथ बना रहेगा.
तुला राशि (Libra)- तुला राशि वालों के लिए यह समय शुभ रहेगा. इस दौरान आप विदेश यात्रा के लिए जा सकते हैं. आपकी कड़ी मेहनत आपको लाभ दिला सकती है. माता-पिता की सेवा करें, उनका ख्याल रखें. धन-लाभ होने के योग बन सकते हैं.
वृश्चिक राशि (Scorpio)- वृश्चिक राशि वालों के लिए सूर्य का गोचर फलदायी साबित होगा. इस दौरान आपको सफलता हाथ लगेगी. आपकी टेंशन इस समय कम हो सकती है. हेल्थ में सुधार नजर आएगा. मेहनत करें, किसी प्रकार की लापरवाही से दूर रहें.
FAQs
1. सूर्य एक राशि में कितने दिन रहते हैं?
A.सूर्य एक राशि में 30 दिनों तक रहते हैं.
2. सूर्य किन राशियों के स्वामी हैं?
A. सूर्य सिंह राशि के स्वामी हैं.