सुर्य कवि पंडिल लख्मीचंद को मिले भारत रत्न: हनुमान कौशिक
हनुमान कौशिक ने की मंत्री डा. अरविंद शर्मा से शिष्टाचार मुलाकात

भिवानी, (ब्यूरो): गांव मानहेरू में हनुमान जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित हुए कैबिनेट मंत्री डा. अरविंद शर्मा से म्हारी संस्कृति म्हारा स्वाभिमान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान कौशिक ने शिष्टाचार मुलाकात कर गांव उमरावत में निर्माणाधिन सूर्य कवि पंडित लख्मीचंद आश्रम के बारे में विस्तार से चर्चा की। हनुमान कौशिक ने कहा कि सूर्य कवि पंडित लख्मीचंद के नाम से गांव उमरावत में निर्माणाधिन आश्रम एक ऐसा भवन होगा जिसमें पूरे देश के सभी कवियों की पुस्तकें स्थापित की जाएंगी। यह भवन सुंदरता में एक ऐसा दर्शानिक स्थल होगा जोकि पूरे देश में अपनी पहचान स्थापित करेंगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में फुहड़ता को रोकने के लिए प्रदेश सरकार से सेंशर बोर्ड का गठन करने की मांग को दौहराया। हनुमान कौशिक ने संगठन द्वारा अपनी इस मांग को भी मजबूती से रखा कि सूर्य कवि पंडित लख्मीचंद को भारत रत्न अवार्ड ने नवाजा जाए क्योंकि हरियाणवी संस्कृति के पुरोधा थे और बहुत बड़े दार्शनिक तथा उच्चकोटी के फिलोस्पर सूर्य कवि पंडित लख्मीचंद मात्र एक ऐसे कवि थे जिन्होंने 100 साल पहले का व्रतांत अपनी लेखनी से किया। इस अवसर पर डा. सुरेन्द्र कादियान, राकेश गौड़, सुनील शर्मा उमरावत, संगठन के मंच संचालक धर्मबीर नागर सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।