हैरानीजनक खुलासाः Haryana के इस जिले में हर महीने 30+नाबालिग बच्चियां हो रही गायब, आंकड़े देख होगी हैरानी
पानीपत : पानीपत में लगातार गायब हो रही नाबालिक बच्चियों और बच्चों का मामला चिंताजनक तो पहले ही था, लेकिन आरटीआई से सामने आए नाबालिक और बालिक बच्चियों और महिलाओं के आंकड़े ने हिला कर रख दिया है। इस आंकड़े पर पानीपत की प्रसिद्ध समाज सेविका सविता आर्य ने गंभीर चिंता व्यक्त की है। इतना ही नहीं पूरे मामले को लेकर 12 साल की किशोरी के साथ चार दिन तक हुए रेप के मामले के वकील मनीष शर्मा और डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश वत्स ने भी गंभीर चिंता व्यक्त की है ।
गौर रहे सनौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत किशोरी से एक ऐसा दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जिसमें आरोपी किशोरी से अपने कैंटर में लगातार चार दिन उसके साथ दरिंदगी करता रहा उसकी अस्मत से खेलता रहा उसका रेप करता रहा।। वहीं बीते दिनों गायब हुई 4 साल की बच्ची को गन्नौर से बरामद किया गया। लगातार बच्चियों के गायब होने और उनके साथ होने वाली दरिंदगी व अपराधिक घटनाएं लगातार पानीपत में बढ़ती जा रही है।। जिसको लेकर हमने डीएसपी सतीश वत्स से पूरे मामले को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि इन मामलों में हमारा जागरूक होना जरूरी है वही मां-बाप की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने बच्चों का ध्यान रखें।
वही 12 साल की बच्ची के साथ कैंटर चालक द्वारा किए गए रेप मामले में उन्होंने कहा। रेप करने वाले आरोपी को पकड़ लिया है और वह अब सलाखों के पीछे है। हमारी पूरी कोशिश होगी कि उसको कठोर सजा मिले और नाबालिक लड़की को न्याय मिल सके।।
नारी तू नारायणी उत्थान समिति के अध्यक्ष सविता आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि मैं पहले भी आईटीआई के माध्यम से जानकारी ली थी की कितनी बच्चियों गायब हो रही है। कितनी बच्ची वापस आती है। बहुत सी ऐसी बच्चियों भी हैं जो आज तक नहीं मिली। वही उनका यह भी कहना था कि मैं पुलिस प्रशासन से ही अपील भी करूंगी किसी बात की भी जांच की जाए कि कहीं यह मानव तस्करी का मामला तो नहीं जिस तरीके से लड़कियां गायब हो रही है वह अपने आप में चौंकाने वाला है।।
छोटी बच्चियों के केस लड़ रहे एडवोकेट मनीष शर्मा का कहना था कि यह घटना लगातार बढ़ता कहीं ना कहीं लोगों में जागरूकता की कमी है। अगर समाज जागरूक होता तो उससे पूछा भी जा सकता था कि आखिर यह बच्ची कौन है कहां से आई है लेकिन हम इस विषय पर ध्यान नहीं देते इसलिए हमें अपने आसपास ऐसे लोगों पर नजर रखने की भी आवश्यकता है ।