एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

विनेश फोगाट के डिसक्वालिफाई होने पर हैरान हुए भूपेंद्र हुड्डा, मामले में साजिश के भी लगाए आरोप

रोहतक: हरियाणा की धाकड़ बेटी विनेश फोगाट ओलंपिक मुकाबले से डिसक्वालीफाई होने पर हरियाणा के भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान भी सामने आया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विनेश फोगाट के डिस क्वालीफाई होने पर कहा कि वो इस तरह की घटना ओलंपिक में पहली बार सुन रहे हैं क्योंकि वो खेलों में रुचि रखते हैं।

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि उन्होंने ऐसी घटना पहले कभी नहीं सुनी, जब खिलाड़ी फाइनल खेलने वाला हो और सिल्वर मेडल उसका पक्का हो गया और उन्हें थोड़े से वेट के कारण डिसक्वालीफाई कर दिया गया हो। सरकार को इस मामले में दखल देना चाहिए उन्हें कहीं इस मामले में साजिश लगती है।

बता दें कि डिसक्वालीफाई के बाद अब विनेश फोगाट न केवल फाइनल से बाहर हो गई, बल्कि मेडल से भी चूक गईं है। उनको अयोग्य घोषित कर दिया गया है, क्योंकि आज सुबह उनका वेट तय मानकों से थोड़ा सा ज्यादा पाया गया है। वहीं इस पर दिग्गज नेताओं के बयान भी सामने आ रहे हैं। बीते दिन भारतीय महिला पहलवान ने पहले मुकाबले में पूर्व ओलंपिक गोल्ड विजेता नंबर-1 रेसलर जापान की यूई सुसाकी को हराकर बड़ा उलटफेर किया था। इसके बाद विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक क्वार्टरफाइनल में यूक्रेन की ओकसाना लिवाच को हराया था। सेमीफाइनल में क्यूबा की पहलवान युस्नेलिस गुजमान लोपेज को मात दी थी।

Related Articles

Back to top button