उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें

हरिद्वार में प्रत्याशियों के समर्थक आए आमने-सामने, हुआ हंगामा; पुलिस को दी शिकायत

भाजपा प्रत्याशी के कार चालक और सुरक्षाकर्मी ने पुलिस को तहरीर दी है। जिस पर पुलिस ने उमेश कुमार व 200 गाड़ियों में सवार अज्ञात व्यक्तियों पर एससी एसटी बलवा मारपीट आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि भाजपा प्रत्याशी के कार चालक और सुरक्षाकर्मी पर हमला किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत और निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार के समर्थक भगवानपुर में मंगलवार को आमने-सामने आ गए। आरोप है कि भाजपा प्रत्याशी के कार चालक और सुरक्षाकर्मी पर हमला किया गया। घटना उस समय हुई जब दोनों के समर्थक भगवानपुर में गागलहेड़ी तिराहे के पास पहुंचे थे।

पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया। भाजपा प्रत्याशी के कार चालक और सुरक्षाकर्मी ने पुलिस को तहरीर दी है। जिस पर पुलिस ने उमेश कुमार व 200 गाड़ियों में सवार अज्ञात व्यक्तियों पर एससी, एसटी, बलवा, मारपीट आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत के कार चालक गौरव, सरकारी सुरक्षाकर्मी अरुण कुमार तथा समर्थक दिनेश केमवाल ने भगवानपुर थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मंगलवार शाम करीब पौने चार बजे भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत अपनी गाड़ियों के

भगवानपुर में गागलहेड़ी तिराहे पर बलिदानी स्मारक चौक के पास उनकी गाड़िया पहुंचीं तो निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार के काफिले की करीब दो सौ गाड़ियां वहां पर आईं। आरोप है कि उमेश के समर्थकों ने उनकी गाड़ियों के सामने अपनी गाड़ियां लगाकर उनका रास्ता बंद कर दिया।

विरोध करने पर उन्होंने चालक गौरव कुमार, सुरक्षाकर्मी अरुण कुमार तथा कार्यकर्ता दिनेश केमवाल पर जानलेवा हमला कर दिया। इसमें तीनों घायल हो गए। आरोप है कि भीड़ में शामिल आरोपित हथियारों से लैस थे। आरोपित धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। मामले के बाद भाजपा कार्यकर्ता भी मौके पर एकत्रित हो गए।

सूचना मिलने पर भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्यभूषण नेगी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। इस मामले में भाजपा प्रत्याशी के कार चालक और सुरक्षाकर्मी ने कार्रवाई की मांग की है।

इस बावत प्रभारी निरीक्षक सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिल है। पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं दोनों प्रत्याशियों से सपंर्क साधा गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।

मेरे रोड शो का रूट मैप पहले से निर्धारित था। रुड़की, मंगलौर, झबरेड़ा से रोड शो शांतिपूर्वक निकला। लेकिन, भगवानपुर में त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थक रोड शो में घुस आए और गाली गलौच करने लगे। अगर त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थकों के पास उसी रूट की परमिशन थी तो उसे सार्वजनिक करें। त्रिवेंद्र समर्थकों ने जानबूझकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है। पुलिस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करे।

-उमेश कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी

Related Articles

Back to top button