हरियाणा

समाजसेवा के लिए सुनील वर्मा नंबरदार हुए सम्मानित

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के जिला अधिकारी ने नंबरदार को किया सम्मानित

भिवानी,(ब्यूरो): समाजसेवी सुनील वर्मा नंबरदार को उनकी पिछले 30 वर्षों की समाजसेवा को देख कर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के माय भारत के जिला युवा अधिकारी नित्यानंद यादव ने उनको अपने कार्यालय पर बुलाकर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। नंबरदार पिछले 30 वर्षों से सामाजिक कार्यों में लगे हुए हैं। अनेक सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए हैं। नंबरदार पिछले 25 वर्षो से नंबरदारी के पद पर कार्यरत हैं और नंबरदार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं। उनके उत्कृष्ट एवं समाजसेवा के कार्यों को देखकर हरियाणा सरकार ने उन्हें रिकार्ड छह बार जिला कष्ट निवारण समिति का मनोनीत सदस्य नियुक्त किया है और उन्हें जिला प्रशासन भिवानी ने उत्कृष्ट कार्यों के लिए रिकार्ड 14 बार सम्मानित भी किया है। नंबरदार हमेशा वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर, गरीबों की भलाई आदि कार्यों में दिन रात तत्पर रहते हैं। इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी नित्यानंद यादव ने कहा कि सुनील वर्मा नंबरदार द्वारा समाज में युवाओं को सकारात्मक दिशा देने एवं सामाजिक जागरूकता बढ़ाने तथा विभिन्न जनकल्याणकारी गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता निभाई गई है। उनके प्रयासों से न केवल युवाओं में सेवा भावना का विकास हुआ है बल्कि समाज में एक सकारात्मक और रचनात्मक वातावरण भी निर्मित हुआ है। इस अवसर पर लेखाकार एवं कार्यक्रम सहायक जितेंद्र सैनी, मेरा युवा भारत स्वयंसेवक मोहित कालुवास, शुभम शर्मा, प्रदीप सोहासड़ा, प्रमोद कुमार आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button