हरियाणा

सुनील वर्मा नंबरदार ने नगराधीष के समक्ष रखी अनेक जनहित समस्याएं

जिला प्रशासन स्वतंत्रता सेनानी पंडित नेकीराम शर्मा चौक का तुरंत करे समाधान

भिवानी,(ब्यूरो): जिला कष्ट निवारण समिति के सदस्य सुनील वर्मा नंबरदार ने नगराधीश अनिल कुमार से मुलाकात कर अनेक जनहित समस्याओं से अवगत करवाया। उन्होंने सर्वप्रथम महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित नेकीराम शर्मा के चौक घंटा घर को तुरंत ठीक करवाया जाए। उन्होंने भिवानी शहर में झुंड के झुंड लगे बेसहारा नंदी एवं गाय घुम रही हैं। जिसके कारण दुकानदारों व आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इनके कारण आए दिन अनेक दुर्घटनाए होती रहती हैं। इससे पहले भी इनकी चपेट में आने से अनेक लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं कुछ लोगों की तो मृत्यु भी हो चुकी है। उन्होंने नगराधीश के समक्ष भिवानी शहर में थोड़ी सी बरसता होने से ही जलभराव हो जाता है। इस समस्या का स्थाई समाधान किए जाने की मांग की। नंबरदार ने चौ. बंसीलाल सामान्य अस्तपाल में मरीजों के लिए दौबारा से ओपीड़ी चालु करवाने, अस्पताल में अनेक दिनों से बंद पड़ी लिफटें दौबारा चालु करावने, अस्पताल के सभी शौचाल्यों की खस्ता हालत ठीक करवाने की मांग की। नगराधीश अनिल कुमार ने सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान करवाने का आश्वान दिया।

Related Articles

Back to top button