सुनील नंबरदार ने रखी सिविल सर्जन को सामान्य अस्पताल की अनेक समस्याएं
कष्ट निवारण समिति के सदस्य नंबरदार ने सिविल सर्जन के समक्ष रखी समस्याएं
भिवानी, (ब्यूरो): जिला कष्ट निवारण समिति के वरिष्ठ सदस्य एवं चौधरी बंसीलाल सामान्य अस्पताल निगरानी समिति के पूर्व सदस्य सुनील वर्मा नंबरदार ने आज चौधरी बंसीलाल सामान्य अस्पताल की बदहाली को लेकर भिवानी के सिविल सर्जन डा.रघुबीर शांडिल्य से मिलकर समस्याओं का निदान करने बारे अवगत करवाया। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से चौधरी बंसीलाल सामान्य अस्पताल में मरीजों के लिए दोबारा से ओ.पी.डी.शुरू करवाने, अस्पताल की खराब पड़ी लिफ्टों को ठीक करवाने, अस्पताल के बंद पड़े सीवरेज सिस्टम को ठीक करवाने, अस्पताल में मरीजों व उनके तीमारदारों के लिए पेयजल उपलब्ध करवाने, मरीजों व उनके तीमारदारों के बैठने के लिए बेंच उपलब्ध करवाने की मांग की। इससे पूर्व नंबरदार ने उपरोक्त समस्याओं को नगराधीश के समक्ष भी ज्ञापन रखा था लेकिन उनका अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। आज की उपरोक्त समस्याओं पर सिविल सर्जन डा.रघुबीर शांडिल्य ने चौधरी बंसीलाल सामान्य अस्पताल के कार्यवाहक प्रधान चिकित्सा अधिकारी डा.बलवा सिंह से 7 दिन में रिपोर्ट मांगी है। उक्त समस्याओं के शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए हैं।




