धर्म/अध्यात्म

अचानक दरबार में दिखा पलाश मुच्छल, प्रेमानंद महाराज के साथ वायरल तस्वीरें

संगीतकार पलाश मुच्छल इन दिनों वृंदावन के प्रेमानंद महाराज के आश्रम में दिखाई दिए हैं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं. यह घटनाक्रम इसलिए भी चौंकाने वाला है क्योंकि कुछ ही दिन पहले पलाश क्रिकेटर स्मृति मंधाना के साथ अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में थे, जो किन्हीं कारणों से नहीं हो पाई. पलाश मुच्छल की जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, उनमें वह मास्क पहने हुए, हाथ जोड़े हुए सत्संग में बैठे नज़र आ रहे हैं. इस अचानक हुए बदलाव ने उनके फ़ैंस और सोशल मीडिया यूज़र्स को कई तरह की अटकलें लगाने पर मजबूर कर दिया है.

शादी टूटने की अटकलों के बीच, आध्यात्मिक शरण?

वायरल हो रही ये तस्वीरें 2 दिसंबर की बताई जा रही हैं. सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि मास्क लगाए हुए इस शख्स के हाथों पर लगी मेहंदी भी बिल्कुल पलाश मुच्छल की तरह है, जिसके फ़ोटोज उन्होंने पहले देखे थे. पलाश बीते 23 नवंबर को भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना से शादी करने वाले थे, लेकिन अचानक कुछ कारणों से यह शादी नहीं हो पाई. शादी टूटने के बाद से ही सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें और अटकलें चल रही थीं. ऐसे में, पलाश का अचानक प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचना, लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.

यूज़र्स के अलग-अलग “रिएक्शन”

पलाश की तस्वीर वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक पक्ष का कहना है, “धोखा देने की अफवाहों के बीच वह सिम्पैथी पाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, इन अफवाहों के बीच अगर बात प्रेमानंद महाराज की शरण में जाने की बात की जाए तोयहां आम आदमी से लेकर देश की बड़ी-बड़ी हस्तियां तक अपनी दुविधाओं और आध्यात्मिक शांति की तलाश में आती हैं.

प्रेमानंद महाराज की लोकप्रियता इतनी है कि उनके दरबार में बड़ी-बड़ी हस्तियों का आना-जाना लगा रहता है. हाल ही में, क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के अलावा अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा को भी महाराज के सत्संग में देखा गया था. और अब, वायरल तस्वीरों से लग रहा है कि संगीतकार पलाश मुच्छल भी अपनी मुश्किलों या आध्यात्मिक जिज्ञासाओं को लेकर यहां पहुंचे हैं.

प्रेमानंद महाराज का प्रेम और रिश्ते पर संदेश

प्रेमानंद महाराज के पास लोग अक्सर अपने जीवन की दुविधाओं और रिश्तों से जुड़ी समस्याओं को लेकर पहुंचते हैं. सच्चे प्रेम को लेकर प्रेमानंद महाराज का एक महत्वपूर्ण संदेश है, जिस पर आज कल के युवा बहुत ध्यान देते हैं. प्रेमानंद महाराज कहते हैं, 99 फ़ीसदी रिलेशनशिप सिर्फ़ स्वार्थ पर टिके होते हैं. केवल 1 फ़ीसदी में ही सच्चा प्रेम होता है.”उनकी सलाह है, आजकल लोग शुरुआत में ही मीठी-मीठी बातें करते हैं, महंगे गिफ़्ट्स और ज़रूरत से ज़्यादा अटेंशन देखकर सोच लेते हैं कि यही प्यार है, लेकिन बाद में अक्सर धोखा मिलता है और इंसान टूट जाता है.

Related Articles

Back to top button