छोटे बच्चों को मोबाइल से दूर रखें: सुभाष शर्मा

बवानीखेड़ा, (कोकचा): कस्बे के बीके स्कूल में छोटे बच्चों के नामांकन के बाद आजविद्यारंभ संस्कार के माध्यम से शैक्षिक जीवन की नींव रखी गई।कार्यक्रम में बीके प्रबंधन समिति के सदस्य व प्रधानाचार्य विशेष रूप से उपस्थित हुए व कार्यक्रम में बच्चों के माता-पिता ने भी भाग लिया। इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों को अपने माता-पिता के साथ संस्था की प्रधान सरिता शर्मा व शिक्षाविद सुभाष शर्मा ने बच्चों को छोटे बच्चों को गोद में बैठकर मिट्टी रखे पात्र में बच्चों के हाथ से ओम लिखवा कर बच्चों के शैक्षिक जीवन की शुरुआत की। इस अवसर पर अभिभावकों को संबोधित करते हुए सुभाष शर्मा ने कहा कि भारतीय परंपरा में विद्यारंभ संस्कार एक महत्वपूर्ण संस्कारों में से एक है हमारे जीवन में इस संस्कार के द्वारा एक शैक्षिक जीवन की आधारशिला रखी जाती है ।उन्होंने कहा कि बच्चों के शैक्षिक जीवन को गुणवत्तापरक बनाए रखने के लिए अध्यापकों के साथ-साथ माता-पिता को भी घर पर ध्यान देना चाहिए । इस अवसर पर प्रधानाचार्य पंकज मिश्रा, प्रबंध समिति सदस्य के के कौशिक, संस्था प्रधान सरिता शर्मा,मंजूमलिक, योगेश शर्मा, अध्यापिका सीमा शर्मा, रजनी, एडवोकेट संजय कोकचा सहित अनेक मौजूद रहे।