सुरजेवाला की हेमा मालिनी पर की गई टिप्पणी को सुभाष बराला ने बताया निंदनीय, बोले- चुनाव में मिलेगा सबक
कांग्रेस राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला द्वारा भाजपा सांसद हेमा मालिनी पर की गई टिप्पणी ने भाजपा को घर बैठे बिठाए मुद्दा दे दिया है। भारतीय जनता पार्टी के नेता अब कांग्रेस पर कटाक्ष करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।
रोहतक (दीपक भारद्वाज) : कांग्रेस राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला द्वारा भाजपा सांसद हेमा मालिनी पर की गई टिप्पणी ने भाजपा को घर बैठे बिठाए मुद्दा दे दिया है। भारतीय जनता पार्टी के नेता अब कांग्रेस पर कटाक्ष करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। रोहतक पहुंचे बीजेपी राज्यसभा सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने इस टिप्पणी के चलते राहुल गांधी और रणदीप सिंह सुरजेवाला से माफी मांगने की मांग कर डाली।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की टीम का तो महिलाओं के प्रति इस तरह की टिप्पणी करना रवैया बन गया है और यही नहीं कांग्रेस की तो एक महिला नेत्री ने भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर डाली थी। उन्होंने रणदीप सिंह सुरजेवाला की टिप्पणी की निंदा की हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को महिलाओं से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए और इस तरह की टिप्पणियों का जवाब उन्हें लोकसभा चुनाव के दौरान जनता देगी।