हरियाणा

उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन चौधरी सुरेंद्र सिंह खेल परिसर में

तोशाम। चौधरी सुरेंद्र सिंह खेल परिसर में उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। एसडीएम प्रदीप अहलावत ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व की तैयारियों को लेकर अधिकारी अपनी ड्यूटी का पालन पूर्ण निष्ठा के साथ करें।

एसडीएम वीरवार को उपमंडल परिसर कार्यालय में गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में दिशा-निर्देश दे रहे थे। 24 जनवरी को समारोह के लिए फाइनल रिहर्सल होगी। एसडीएम ने कहा कि समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा झांकियों के माध्यम से सरकार की योजनाओं का प्रदर्शन किया जाएगा। परेड, पीटी शो व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। परेड में पुलिस के अलावा एनसीसी व छात्राओं की टुकड़ियां भी शामिल होंगी।

एसडीएम ने समारोह स्थल पर बिजली, पानी, सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने व शहीद स्मारकों की सजावट करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, आईटीआई आदि विभागों की झांकियों का प्रदर्शन होगा। स्वतंत्रता सेनानियों, शहीद जवानों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा।

इस मौके पर नायब तहसीलदार अशोक कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी विजय सांगवान, थाना प्रभारी महाबीर सिंह, जन स्वास्थ्य विभाग से एसडीओ विक्रम पूनियां, सरपंच राजेश तंवर मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button