हरियाणा

जीवन में पढ़ाई ही सबसे बड़ा धन: सूरा

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अंध विद्यालय का दौरा कर छात्राओं से जाना उनका हाल-चाल

नारनौल (ब्यूरो): जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष नरेंद्र सूरा ने आज खरखड़ी मोहल्ला स्थित अंध विद्यालय का दौरा कर छात्राओं से जाना उनका हाल-चाल। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नीलम कुमारी भी मौजूद थी।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष नरेंद्र सूरा ने छात्राओं से बातचीत करते हुए कहा कि आपको किसी भी प्रकार की सहायता की जरूरत है तो तुरंत बताया जाए। आपकी हर संभव सहायता की जाएगी। साथ ही उन्होंने अंध विद्यालय में प्रबंधन व्यवस्थाओं को देखकर सराहना की। उन्होंने छात्राओं से कहा कि वे पूरी मेहनत व लगन के साथ अपनी पढ़ाई करें। जीवन में पढ़ाई ही सबसे बड़ा धन होता है। इस मौके पर छात्राओं को खाद्य सामग्री भी वितरित की।

Related Articles

Back to top button