हरियाणा

साइबर अपराध के खिलाफ जागरूकता अभियान, छात्रों को किया प्रशिक्षित

भिवानी। पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार के निर्देशानुसार जिला पुलिस साइबर अपराधों की रोकथाम एवं आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इसी कड़ी में जिला पुलिस द्वारा प्रत्येक माह के पहले बुधवार को साइबर जागरूकता दिवस के रूप में मनाते हुए आम नागरिकों व विद्यार्थियों को साइबर अपराधों के खिलाफ सचेत किया जा रहा है।

बुधवार को थाना साइबर क्राइम भिवानी से सिपाही विष्णु कुमार ने टीम के साथ कोचिंग संस्थान में उपस्थित विद्यार्थियों को वर्तमान समय में तेजी से बढ़ रहे विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों जैसे ऑनलाइन ठगी, फर्जी कॉल, लिंक फ्रॉड, सोशल मीडिया हैकिंग, ओटीपी धोखाधड़ी के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

साइबर टीम द्वारा विद्यार्थियों को बताया गया कि किसी भी अनजान कॉल, लिंक या मैसेज पर बिना सत्यापन के प्रतिक्रिया न दें तथा अपनी व्यक्तिगत जानकारी, बैंक विवरण, ओटीपी किसी के साथ साझा न करें। इसके साथ ही साइबर अपराध की स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराने तथा साइबर क्राइम पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत करने की प्रक्रिया के बारे में भी विस्तार से समझाया गया। इस अवसर पर साइबर अवेयरनेस लेक्चर में सिपाही विष्णु कुमार, सिपाही रफीक, एचजीएच बबीन, प्रिंसिपल सुनील कुमार, प्रवीण कुमार, भीम सिंह, नीरज बुमराह, संजू दलाल उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button