पंजाबः भगवंत मान कैबिनेट में पूर्व सांसद संजीव अरोड़ा की एंट्री, आज ली मंत्री पद की शपथ

पंजाब में आज गुरुवार को भगवंत मान की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार का कैबिनेट विस्तार कर दिया गया. कैबिनेट विस्तार के तहत लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर पिछले दिनों उपचुनाव जीतने वाले संजीव अरोड़ा को मंत्री बनाया गया है. अरोड़ा के अलावा किसी अन्य विधायक ने मंत्री पद की शपथ नहीं ली.
चंडीगढ़ स्थित पंजाब राजभवन में मान कैबिनेट का विस्तार कराया गया. आज के कैबिनेट विस्तार में राज्यसभा के पूर्व सांसद और हाल में विधायक चुने गए संजीव अरोड़ा को मंत्री बनाया गया. कहा जा रहा है कि आज शाम तक कैबिनेट विभागों का नए सिरे से बंटवारा होने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा.
भगवंत मान कैबिनेट में अब कुल 17 मंत्री
इस विस्तार के साथ पंजाब कैबिनेट में मुख्यमंत्री (भगवंत मान) समेत 17 मंत्री हो गए हैं. कैबिनेट में 18 मंत्री हो सकते हैं. भगवंत मान की अगुवाई सरकार ने अपना आखिरी कैबिनेट फेरबदल पिछले साल सितंबर में किया था, जब उसने 4 मंत्रियों को हटाने के बाद 5 नए मंत्री शामिल किए थे.
संजीव अरोड़ा को राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने आज दोपहर राजभवन में एक समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. अरोड़ा ने पंजाब की लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर पिछले महीने हुए उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद एक जुलाई (मंगलवार) को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया.
पिछले महीने उपचुनाव में हासिल की थी जीत
19 जून को अरोड़ा लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी भारत भूषण आशु को आसान मुकाबले में 10,637 मतों से हरा दिया था. आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के जनवरी में निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी जिस वजह से यहां पर उपचुनाव कराया गया.
इससे पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उपचुनाव में प्रचार के दौरान कहा था कि अगर संजीव अरोड़ा विधायक चुने गए तो उन्हें मंत्री बनाया जाएगा. पहली बार सांसद बने संजीव अरोड़ा 10 अप्रैल 2022 को पंजाब से राज्यसभा के लिए चुने गए थे, उनका यह कार्यकाल 9 अप्रैल 2028 तक के लिए था.