हरियाणा

दीवार पर चढ़कर स्कूल पहुंच रहे स्टूडेंट्स, बारिश के कारण स्कूल के सामने जमा हुआ पानी

टोहाना  : टोहाना शहर के रेलवे रोड स्थित अनाज मंडी में बने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्र अपनी जान जोखिम में डालकर स्कूल पहुंच रहे हैं। बारिश होने पर स्कूल के सामने पानी जमा हो जाता है। इससे बचने के लिए बच्चों को स्कूल की दीवार पर चढ़कर और पिलर से फिसलकर नीचे उतरना पड़ता है। इस दौरान कभी भी दुर्घटना हो सकती है। लगभग 15 दिन पहले भी बारिश के दिन बच्चे पानी से बचने के लिए इसी तरह स्कूल पहुंचे थे, लेकिन प्रशासन ने अब तक इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया है।

स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य राजू ने बताया कि बारिश के दिनों में स्कूल के बाहर जमा पानी से बचने के लिए बच्चों को दीवारों पर चढ़कर स्कूल आना पड़ता है। हर बारिश के मौसम से पहले प्रशासन से इस समस्या के समाधान की गुहार लगाई जाती है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। पानी की निकासी के लिए दो चेंबर बनाए गए हैं, लेकिन दोनों का लेवल सड़क के लेवल से ऊंचा होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती। इससे पानी पूरा दिन जमा रहता है।

Related Articles

Back to top button